Penguin Viral Video: बचपन के दिनों में हर कोई अपने दोस्तों के साथ खेलता और मस्ती करता है. कहते हैं कि बचपना कभी लौटकर वापस नहीं आता है. अब बचपना तो बचपना ही होता है, चाहे किसी बच्चे का हो या फिर किसी पशु-पक्षी या जानवर का. सोशल मीडिया पर पेंगुइन (Penguin) का एक मजेदार वीडियो वायरल (Funny Viral Video) हो रहा है, जो यकीनन आपके बचपन के दिनों की याद दिला देगा. पंगुइन्स (Penguins) से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं, जिसमें आइसबर्ग (Iceberg) पर खड़े होकर समुद्र को निहारते एक पेंगुइन को उसका दोस्त पीछे से आकर पानी में धकेल देता है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indain Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.
आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने पेंगुइन के इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- हम सभी का स्कूल में ऐसा कोई सहयोगी रहा होगा. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 22.2K व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी है. एक यूजर ने लिखा है- इसी तरह, हम सर्वाइव करते हैं, तैरना सीखते हैं, उड़ना सीखते हैं और आनंद लेना सीखते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- सिर्फ स्कूल में ही नहीं, वर्क प्लेस में भी ऐसा होता है. यह भी पढ़ें: Mumbai: भायखला के वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान और चिड़ियाघर में हुआ बेबी हम्बोल्ट पेंगुइन का जन्म (Watch Video)
देखें वीडियो-
We all must have had such a colleague in School ☺️☺️ pic.twitter.com/zmoJ2xtNhF
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) December 15, 2021
करीब 10 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र के बीचों-बीच जमी बर्फ की एक शिला पर खड़े होकर एक पेंगुइन समुद्र को निहार रहा होता है, तभी अचानक उसका एक दोस्त पानी में से निकलकर उसके पीछे आता है और उसे धक्का मारकर पानी में गिरा देता है. दोस्त को धक्का मारने के बाद जब वो पेंगुइन आइसबर्ग पर खड़ा होता है तो पीछे से एक और पेंगुइन आता है और उसे धक्का मारकर पानी में गिरा देता है. इसके बाद यह सिलसिला बार-बार होता है. यह वीडियो इतना मजेदार है कि यह लोगों को उनके बचपन के दिनों की याद दिला रहा है.