फोटो क्लिक कराने के चक्कर में बच्चों की जिंदगी के साथ पैरेंट्स ने किया खिलवाड़, Viral Video देख हैरत में पड़े लोग
मगरमच्छ के साथ फोटो (Photo Credits: X)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में लोग किसी भी जगह पर फोटो क्लिक कराने में जरा सी भी देर नहीं करते हैं. किसी खूबसूरत जगह की बात हो या फिर किसी जानवर के साथ फोटो लेने की, लोग यह मौका अपने हाथ से नहीं जाने देते हैं. कई बार तो लोग फोटो खिंचाने के चक्कर में अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सड़क किनारे मगरमच्छ (Crocodile) के साथ फोटो खींचवाने के लिए पैरेंट्स अपने बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पैरेंट्स बच्चों को मगरमच्छ के बेहद करीब भेजते हैं, ताकि उनके साथ फोटो क्लिक करा सकें.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ramprasad_c नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- देसी माता-पिता के इस व्यवहार को क्या कहें. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 316.5k व्यूज मिल चुके है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- कंटेंट क्रिएशन करने की लत, जबकि एक अन्य ने लिखा है- कतई पागल लोग हैं. यह भी पढ़ें: एक मुर्गे ने मगरमच्छों के झुंड को दिया चकमा, Viral Video में देखें कैसे खूंखार शिकारियों से बचाई अपनी जान

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में एक परिवार नजर आ रहा है, जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं. माता-पिता अपने बच्चों के साथ कहीं जा रहे हैं, लेकिन उन्हें सड़क पर मगरमच्छ दिखाई देता है और वो मगरमच्छ के साथ फोटो क्लिक कराने के लिए उतर जाते हैं. माता-पिता अपने बच्चों को फोटो क्लिक कराने के लिए मगरमच्छ के करीब भेजते हैं. इस नजारे को देख लोग हैरान हो रहे हैं.