बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु से पुलिस के वर्दी को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां के एक पुलिस स्टेशान में किसी एक संदिग्ध आरोपी को पुलिस वाले किसी एक मामले में उसे पुलिस स्टेशन लेकर आते है. जिसके बाद तीन पुलिस वाले में एक पुलिस वाले ने तेलुगु गाने पर खुद थिरकते हुए आरोपी को भी नाचने को कहता है.
पुलिस के जोर जबरदस्ती के बाद डरा सहमा आरोपी पहले नाचने से मना करता है. लेकिन पुलिस द्वारा मारने की धमकी देने के बाद संदिग्ध आरोपी डर के मारे इधर उधर नाचने के बहाने अपने हाथ पैर को हिलाने लगता है. इस बीच लाकप के पास खड़े तीनों पुलिस वाले आरोपी का वीडियो बनाने लगते है और यह सिलसिला कुछ समय तक चलता रहता है. जब तक वे लोग आरोपी को नचवा नहीं लेते है. यह भी पढ़े: विवेक तिवारी हत्याकांड: परिवार ने दर्ज कराई नई FIR, अब दोनों पुलिसवाले हत्या आरोपी
पुलिस का शर्मसार कर देने वाला वीडियो
वहीं यह वीडियो किसी तरह से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस के आला अधिकारियों तक यह वीडियो पहुंचा. जिसके बाद पुलिस विभाग की किरकिरी होते देख अधिकारियों ने तीन पुलिस वालों में एक पुलिस को निलंबित कर दिया है.