Viral Video: आपने वैसे तो नल (Tap) से या हैंडपंप (Hand Pump) से पानी ही निकलते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी नल से पानी की जगह दूध (Milk) जैसा सफेद पदार्थ (White Colored Substance) निकलते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) जिले से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जहां बिलारी रोडवेज बस स्टैंड पर लगे हैंडपंप से पानी की जगह सफेद रंग का पदार्थ निकलने लगा, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और वो सफेद रंग के पदार्थ को दूध समझकर अपने घर ले जाने लगे.
इस वीडियो को @Nirmalpanday15 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- चुना पत्थर का पानी है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- इसे इस्तेमाल न करें, क्योंकि इस खतरनाक केमिकल से नुकसान पहुंच सकता है. यह भी पढ़ें: VIDEO: यूपी के बदायूं में दो पक्षों के बीच नल के पानी को लेकर विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे, एक शख्स की मौत
नल से निकलने लगा सफेद पदार्थ
चमत्कार....
मुरादाबाद के बिलारी में रोडवेज बस अड्डा के पास हैंडपंप दे रहा दूध...हर तरफ खुशी का माहौल...हैंडपंप पर उमड़ी भीड़... कोई कह रहा भगवान श्री भोलेनाथ की महिमा है...कोई कह रहा धरती मां ने पानी के जगह दूध भेजा है..#UP #Bihar #Maharashtra #Mumbai #Delhi pic.twitter.com/dhUUhrl2G4
— Nirmal pandey/निर्मल पांडेय 🇮🇳 (@Nirmalpanday15) November 26, 2023
बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना की जानकारी जब इलाके के अधिकारियों को मिली तो वो मौके पर पहुंचे और देखा कि हैंडपंप से पानी की जगह सफेद रंग का पदार्थ निकल रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो नल के पास बना चबूतरा टूटा हुआ है, जिसके चलते कोई पदार्थ पानी में मिलकर नल से बाहर आ रहा है, लेकिन कई लोग इस पानी को दूध समझकर बाल्टी या प्लास्टिक की बोतल में भरकर अपने घर ले जा रहे हैं.