नई दिल्ली. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) अक्सर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है तो दूसरी तरफ वहां से कई बार कुछ ऐसी अजीबो गरीब घटनाएं सामने आती हैं जिससे उसे किरकिरी झेलनी पड़ती है. कोरोना संकट (Coronavirus Pandemic) के बीच पाकिस्तान में एक गधे (Donkey) को जुआ खेलने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह मामला सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन ये सच है.
इस मामले को लेकर आपके मन में यह सवाल जरूर पैदा हो रहा होगा कि आखिर एक जानवर कैसे जुआ खेल सकता है. लेकिन पाकिस्तान में पुलिस ने एक गधे को इसी के चलते पकड़ा है. आज तक की खबर के अनुसार यह मामला पाकिस्तान के पंजाब (Punjab) प्रांत से सामने आया है. जहां रहीम यार खान (Rahim Yar Khan) इलाके में पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में सात-आठ लोगों सहित एक गधे को गिरफ्तार किया है. सबसे चौकानेवाली बात यह है कि पुलिस ने एफआईआर (FIR) में गधे का नाम भी लिखा हुआ है. यह भी पढ़ें-इमरान खान का अजीबोगरीब बयान, बोले ’इंजेक्शन लगने के बाद नर्सें हूर की तरह दिखने लगी’
पाकिस्तानी पत्रकार ने गधे की गिरफ्तारी का वीडियो किया शेयर-
Donkey arrested for participating in a gambling racing in Rahim Yar Khan. Eight humans also rounded up, Rs 120,000 recovered. https://t.co/RIULiecduw pic.twitter.com/1FipntTR60
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) June 7, 2020
वहीं इस पुरे मामले पर रहीम यार खान के एसएचओ ने कहा कि अन्य आरोपियों सहित गधे का भी नाम एफआईआर में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी गधे को पुलिस स्टेशन के बाहर बांध दिया गया है. पुलिस ने जुआरियों के पास से एक लाख 20 हजार रुपये कैश भी बरामद किये हैं. उन्होंने कहा सभी जुआरी गधों के दौड़ में पैसे लगा रहे थे.
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में गधे की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही चर्चा का विषय बनी लोगों ने सोशल मीडिया पर पुलिस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स ने पुलिस की इस कार्रवाई का जमकर मजाक उड़ाया और तरफ-तरह के कमेंट्स करना शुरू कर दिया.