इमरान खान का अजीबोगरीब बयान, बोले ’इंजेक्शन लगने के बाद नर्सें हूर की तरह दिखने लगी’
इमरान खान (Photo Credits: Facebook)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने एक बार फिर अपने अजीबोगरीब बयान के लिए सुर्खियों में आ गए है. हाल ही में पाकिस्तानी पीएम ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नर्सों पर विवादास्पद टिप्पणी की. जिस वजह से इमरान की जमकर आलोचना की जा रही है. सोशल मीडिया पर भी सत्ताधारी तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान का खूब मजाक बनाया जा रहा है.

कराची (Karachi) के शौकत खानम अस्पताल (Shaukat Khanum Hospital) में संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि अस्पताल में एक बार उन्हें जो उपचार मिला, उससे उन्हें ऐसा लगा जैसे नर्सें "हूर" हैं. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि 2013 में चुनाव प्रचार के दौरान मंच से गिरने की वजह से आई गंभीर चोटों से उन्हें तेज दर्द हो रहा था. लेकिन शौकत खानम अस्पताल की नर्स द्वारा लगाए गए इंजेक्शन ने न केवल उनके दर्द को दूर किया बल्कि उन्हें दोबारा चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने लायक बना दिया. इस वजह से उस वक्त नर्स मुझे किसी हूर से कम नहों दिख रही थी. गणतंत्र दिवस पर पाकिस्तानी रेंजर्स को नहीं खिलाई गई मिठाई, अटारी-वाघा बॉर्डर पर हुआ केवल बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम

यहां देखें भाषण का वीडियो-

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि मीडिया में उन्हें निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर नकारात्मकता फैलाई जा रही है और इसी के चलते उन्होंने सुबह अखबार पढ़ना और शाम को टीवी पर चैट शो देखना बंद कर दिया है. खान ने दावोस में जलपान सत्र में कहा था यह ऐसा है जैसे आप जन्नत जाना चाहते हैं लेकिन मरना नहीं चाहते. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) वार्षिक बैठक 2020 में उन्होंने कहा था कि यह मुश्किल होगा. थोड़े समय के लिए दर्द होगा और आगे संघर्ष करना होगा लेकिन भरोसा रखें कि पाकिस्तान का अच्छा समय आने वाला है.

उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गलत बयान के बाद पिछले साल सितंबर में इमरान खूब ट्रोल किए गए थे. संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने भाषण में पाकिस्तान के पीएम ने अपने भारतीय समकक्ष को पीएम मोदी की जगह "राष्ट्रपति मोदी" कहकर संबोधित किया था. उनके इस भाषण के बाद ट्विटर पर मजाक उड़ाने वालों का तांता लग गया.