Nude Cleaning Business! नूड होकर घरों में सफाई करती है यह महिला, हर घंटे की कमाई जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Nude Cleaning Business: आज के इस आधुनिक दौर में पैसा कमाने (Earning Money) के लिए लोग नए-नए जरिए की तलाश करना नहीं छोड़ते हैं. पैसे कमाने के लिए इजात किए जाने वाले नए-नए जरिए को देखकर तो ऐसा लगता है जैसे पारंपरिक तौर पर की जाने वाली नौकरियां जल्द ही अप्रचलित हो जाएंगी. एक तीन बच्चों की मां ने पैसा कमाने के लिए एक ऐसा करियर चुना है, जिसके चलते वो काफी सुर्खियां बटोर रही है. वह अजनबी लोगों के घरों में सफाई करके प्रति घंटे इतनी मोटी रकम कमाती है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि किसी के घर में सफाई (Cleaning Service) का काम करके कोई कैसे मोटी रकम कमा सकता है?

दरअसल, 35 वर्षीय क्लेयर ओ'कॉनर (Claire O'Connor) नाम की महिला तीन बच्चों की मां है और वो अजनबियों के घरों में नग्न होकर सफाई (Naked Cleaning) का काम करती है और हर घंटे 8 हजार रुपए से भी अधिक की कमाई करती है. यही वजह है कि महिला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. काम करने को लेकर महिला की कुछ शर्तें भी है. क्लेयर ने मिरर से कहा कि वह नग्न (Nude) होकर सिर्फ सफाई ही करेगी. इस दौरान उसे कोई स्पर्श नहीं करेगा, न ही कोई फोटो लेगा और काम के दौरान कोई अतिरिक्त व्यक्ति वहां मौजूद नहीं होगा. महिला की मानें तो वह घर में जाकर न्यूड होकर काम करेगी और वहां से निकल जाएगी.

क्लेयर के पास होटल के हॉस्पिटालिटी विभाग में क्लीनर के रूप में काम करने का अनुभव है. कहा जाता है कि उसने न्यूड होकर सफाई करने के इस काम को शुरू करने के लिए नौकरी छोड़ दी. उसकी कंपनी को फेंटसी क्लीन कहा जाता है. वो लोगों के घरों में सफाई करते समय पूरी तरह से नग्न हो सकती है या फिर लिंगरी में रहकर सफाई कर सकती है. यह भी पढ़ें: पूनम पांडे टैक्सी में हुईं Nude, Sexy Video पोस्ट करके इंटरनेट पर मचाया बवाल, अकेले में देखें!

महिला की मानें तो वह अपने क्लाइंट के बारे में पूरी जानकारी लिए बिना काम शुरू नहीं करेगी. उसने नग्न होकर सफाई करने के लिए प्रतिघंटा 8 हजार रूपए निर्धारित किए हैं. गौरतलब है कि क्लेयर ने फेसबुक पर अपने बिजनेस को लेकर विज्ञापन दिया है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. कुछ यूजर्स उसका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे पागलपन समझ रहे हैं. हालांकि क्लेयर सभी तरह की प्रतिक्रियाओं के लिए तैयार हैं.