Ghaziabad Video : कुछ दिन पहले मेरठ में कावड़ियो ने एक कार में जमकर तोड़फोड़ की थी और कुछ विशेष समुदाय के लोगों के साथ मारपीट करने की घटना सामने आई थी. अब एक बार घाजियाबाद में कावड़ियो ने सड़क के बीचोबीच एक कार में जमकर तोड़फोड़ की और उत्पात मचाया.
जानकारी के मुताबिक़ कावड़ खंडित होने की वजह से कावड़ियो ने गुस्सा दिखाते हुए उतपात मचाया.उन्होंने लाठी-डंडों से कार में तोड़फोड़ की और फिर बीच सड़क पर कार को पलट दिया. इस घटना का पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.यह घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थाना क्षेत्र में स्थित रावली रोड पर हुई. ये भी पढ़े :Meerut Video: कावड़ खंडित होने पर कावड़ियो ने सड़क पर मचाया जमकर उत्पात, एक कार में की तोड़फोड़, दुसरे समुदाय के लोगों को पीटा, उत्तरप्रदेश के मेरठ की घटना
देखें वीडियो :
Yet another one of #Kanwariyas Gundagardi in #UttarPradesh . They smashed a car in #Ghaziabad claiming it's side touched one of them. Why are they walking on highways and Expressways? Who gives them license to attack commuters. Over 50 such Cases reported so far. @CMOfficeUP… pic.twitter.com/UCjMDmkJqu
— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) July 27, 2024
एक कार ने शनिवार दोपहर करीब 2 बजे एक कांवड़िये को टक्कर मार दी, जिससे उसका कांवड़ खंडित हो गया. इसे लेकर कांवड़िये भड़क गए. उन्होंने पहले कार से बाहर निकालकर ड्राइवर को जमकर पीटा और फिर गाड़ी के ऊपर चढ़कर तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद कई देर तक सड़क जाम रही. इस घटना के बाद परिसर में भी डर का माहौल रहा. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @sumedhasharma86 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कावड़ियो को शांत कराया और उन्हें जल उपलब्ध करवाया. इससे पहले मेरठ में इसी तरह की घटना सामने आई थी. उस दौरान भी इन्होने कारसवारों से मारपीट की थी.