Meerut Video: उत्तरप्रदेश के मेरठ के परतापुर में शुक्रवार दोपहर परतापुर के दिल्ली-देहरादून हाईवे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के टी पॉइंट पर कांवड़ खंडित होने को लेकर कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया. इस दौरान इन लोगों ने दुसरे समुदाय के युवकों की पिटाई की और उनकी कार में तोड़फोड़ की.
जानकारी के मुताबिक़ रॉन्ग साइड से आ रही कार ने हरिद्वार से गाजियाबाद जल लेकर जा रहे एक कांवड़ में टक्कर मार कर जल खंडित कर दिया, जिससे गुस्साए कांवड़ियों ने कार सवार तीन समुदाय विशेष के लोगों को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. ये भी पढ़े :Kanwar Yatra: दुकान के बाहर नाम लिखने के लिए मजबूर नहीं कर सकते; नेमप्लेट विवाद पर SC का आदेश बरकरार
देखें वीडियो :
Warning: Disturbing video
In UP, commuters continue to face wrath of Kanwariyas over suspicion of desecration of Kanwar. Car occupants in Meerut were waylaid and assaulted using iron rods by a Kanwariya group. In the video, car occupants could be seen trying to escape from the… pic.twitter.com/7EresmYf5q
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 26, 2024
वीडियो में आप देख सकते है की मारपीट के बीच जैसे-तैसे तीनों युवक अपनी जान बचाकर भागे. इसके बाद कावड़ियों ने हंगामा करते हुए कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी.इस घटना की सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र सिंह, सीओ ब्रह्मपुरी प्रमोद कुमार, सीईओ सुचिता सिंह ने मामला शांत कराया और कावड़ियो को शांत कराया. इसके साथ ही जानकारी ये भी सामने आई है की प्रशासन की मदद से जल लेने के लिए दोबारा उन्हें हरिद्वार भेजा गया है. पुलिस ने कार जब्त कर ली है.