इस पूर्व भारतीय कप्तान ने 6 साल पहले ही कर दी थी इमरान के पीएम बनने की भविष्यवाणी, देखें वायरल वीडियो
इमरान खान (Photo Credit-Getty /IANS)

नई दिल्लीः क्रिकेट छोड़ने के बाद राजनीति में कूदे इमरान खान अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने के बेहद करीब हैं. बताना चाहते है कि तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने नेशनल असेंबली की 272 सीटों के रिजल्ट आने से पहले ही जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. इमरान के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी पहले ही हो गई थी. यह भविष्यवाणी किसी आैर ने नहीं बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने की थी.

गौरतलब है कि भारत और बांग्‍लादेश के बीच खेले जा रहे एक मैच की कमेंट्री सुनील गावस्‍करऔर पाकिस्‍तानी कमेंटेटर रमीज राजा कर रहे थे. इस दौरान इमरान खान का जिक्र आया और रमीज राजा उनकी आवाज में मिमिक्री करने लगे. हंसी-मजाक के उन पलों में सुनील गावस्‍कर ने रमीज से कहा कि इमरान का नाम लेने से पहले थोड़ा सावधानी बरतो क्‍योंकि वो पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

अब वीडियो हो रहा है वायरल

ऐसे में अब गावस्कर की यह भविष्यवाणी सच साबित होती दिख रही है. वहीं सोशल मीडिया पर उनकी कमेंट्री का वी़डियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें गावस्कर ने इमरान के पीएम का जिक्र किया.

बता दें कि इमरान खान निश्चित रूप से वह पाकिस्‍तान के महानतम कप्‍तान हैं. ऐसा इसलिए क्‍योंकि संन्‍यास के बाद पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री की गुजारिश पर 1992 के वर्ल्‍ड कप के लिए अपनी टीम की कप्‍तानी करने के लिए 39 साल की उम्र में टीम में वापस आना और टीम को वर्ल्‍ड कप दिलाना किसी 'परी कथा' जैसी ही लगती है.