Nobita और Shizuka की हुई शादी, इमोशनल हुए फैंस ने सोशल मीडिया पर किए ऐसे कमेंट्स

फ़िल्म के पहले पार्ट में लोगों ने नोबिता और डोरेमॉन की मुलाकात को दिखाया गया था. जहां दोनों नए नए अड्वेंचर का अनुभव करते दिखाई देते हैं. लेकिन अब अगली फिल्म में नोबिता और शिजूका की शादी दिखाई देगी.

नोबिता और शिजुका शादी (Photo Credits: Twitter)

सबसे फेमस कार्टून सीरीज में से एक डोरेमॉन तमाम बच्चों का कभी फेवरेट हुआ करता था. इस कार्टून को देखकर बच्चे बड़े हुए हैं. फुजिको फुजिओ के इस कार्टून को काफी पसंद किया जाता रहा है. शो के किरदार नोबिता (Nobita), शिजुका (Shizuka) सुनियो (Suniyo) और जियान (Gian) सभी के दिलों पर राज करते रहें हैं. इन किरदारों को लेकर अब बड़ी अपडेट सामने आ गई है. बच्चों के बीच पसंद किये जाने वाले इस कार्टून के कैरेक्टर नोबिता और शिकूजा ने शादी कर ली है. इसे देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इमोशनल होते दिखाई दे रहें हैं.

दरअसल शो में नोबिता शिजूका को इम्प्रेस करने की कोशिश में रहता है. जबकि दोनों का झगड़ा होते रहता है. लेकिन अब कहानी आगे बढ़ चली है. डोरेमॉन की अगली फिल्म में दोनों शादी करने जा रहे हैं. साल 2014 में आई फिल्म का सीक्वल बन रहा है जिसका नाम है  Stand by Me Doraemon 2.’

फैन की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा

पोस्टर देख इमोशनल हुआ फैन 

एक यूजर को अपने बचपन के दिन याद आए 

फ़िल्म के पहले पार्ट में लोगों ने नोबिता और डोरेमॉन की मुलाकात को दिखाया गया था. जहां दोनों नए नए अड्वेंचर का अनुभव करते दिखाई देते हैं. लेकिन अब अगली फिल्म में नोबिता और शिजूका की शादी दिखाई देगी. ये फिल्म जापान में पहले ही रिलीज हो चुकी है. CBI पिक्चर्स ने ट्वीट करके फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. जिसके बाद फैंस ऐसे रियेक्ट कर रहें हैं.

लोगों के दिलों से जुड़ा होने के कारण तमाम लोग इस खबर पर अपना प्यार लुटाते दिखाई दिए. ये फिल्म फरवरी में इण्डोनेशिया में रिलीज होने जा रही है.

Share Now

\