न्यू जर्सी के जंगल में मिला दो सिर वाला सांप, रखा गया 'Double Dave' नाम, देखें वीडियो
दो सिर वाला दुर्लभ रैटलस्नेक, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

न्यू जर्सी: हाल ही में न्यू जर्सी में एक नवजात दो सिर वाला रैटलस्नेक पाया गया, इस सांप के दो दिमाग हैं जो अलग-अलग काम करते हैं. 25 अगस्त को न्यू जर्सी के पाइन बैरेंस में हर्लिंगोलॉजिकल

एसोसिएट्स के कर्मचारी डेव श्नाइडर (Dave Schneider) और डेव बर्केट (Dave Burkett) को दो सिर वाला दुर्लभ सांप मिला. वे उस क्षेत्र में एक घोंसले की जांच कर रहे थे, जहां एक रैटलस्नेक सांप को जन्म दे रहा था. इस दुर्लभ नवजात सांप के बच्चे को देखकर वे हैरान रह गए. संगठन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बॉब ज़प्पलॉर्टी (Bob Zappalorti) ने बताया कि यह न्यू जर्सी में पाया गया एक मात्र सांप है जिसका दो दिमाग है और प्रत्येक स्वतंत्र रूप से कार्य करते हैं. उन्होंने बताया कि, इसके लिए जंगल में जिन्दा रहना मुश्किल है क्योंकि दो सिर की वजह से ये बहुत धीरे-धीरे रेंगता है. जिसकी वजह से इस दुर्लभ सांप को शिकारी आसानी से पकड़ सकते हैं.

उन्होंने कहा कि, "इस सांप को जुड़वा होना था और यह उत्परिवर्तित था और मादा ने इस असामान्य बच्चे को जन्म दिया." जंगल में इस दुर्लभ सांप के जीने की संभावना कम है, इसलिए इसे हर्पेटोलॉजिकल एसोसिएट्स की देखभाल में रखा जाएगा. डेव श्नाइडर ने स्टेट ऑथोरिटी से इस दुर्लभ सांप को रखने और इस पर रिसर्च करने की परमिशन ले ली है. दो सिर वाले सांप में ज्यादातर एक सिर प्रमुख होता है और कुछ मामलों में दोनों सिर एक दूसरे कोऑपरेट नहीं करते हैं. लेकिन न्यू जर्सी के जंगल में पाए गए इस दुर्लभ सांप के दोनों सिर काम करते हैं और इसके दिमाग भी दो हैं जो स्वतंत्र रूप से काम करते हैं.

देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: VIDEO: घर के गार्डन में मिला दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह वाला सांप, मालकिन देख के हो गई सन्न

बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसा ही एक मामला सामने आया था. बाली के गांव तबनान में दो सिर वाला सांप पाया गया था. इस सांप को स्थानीय बच्चों के एक समूह ने देखा और उसका वीडियो बना लिया, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.