बर्फ से जमे पाइप में फंस गया नीलकंठ का पैर, शख्स ने इस तरह की उड़ने में पक्षी की मदद (Watch Viral Video)
नीलकंठ की शख्स ने की मदद (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: उत्तर भारत (North India) समेत देश के विभिन्न हिस्सों में सर्दी का सितम जारी है, लोग कड़ाके की ठंड और शीतलहर (Cold Wave) के कहर से परेशान हैं. कड़ाके की ठंड से लोगों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी खासे परेशान नजर आ रहे हैं, लेकिन वो बेचारे ठंड से बचने के लिए कुछ कर नहीं पाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पक्षी (Bird) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नीलकंठ पक्षी का पैर बर्फ से जमे हुए पाइप में फंस जाता है और वो काफी कोशिशों के बाद भी अपने पैरों को छुड़ा नहीं पाता है, जिसके बाद एक शख्स उसकी मदद के लिए आता है और बड़े ही प्यार से उसके पैरों को छुड़ाकर उड़ने में उसकी मदद करता है.

इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- नीलकंठ के पैर बर्फ से जमे पाइप में फंसा हुआ था. एक शख्स को इस बात की समझ आई तो उन्होंने प्यार से इसे अलग किया. इस वीडियो को अब तक 1M व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: कड़ाके की ठंड और शीतलहर से बचने के लिए अंकल ने पहने इतने कपड़े, गिनती करते-करते हो जाएंगे परेशान

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- दर्द सभी को होता है, कोई समझता है और कोई दर्द देता है. एक अन्य यूजर ने लिखा है- इसे मानवता कहते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नीलकंठ लोहे की बर्फ से जमी पाइप में फसां हुआ है, तभी एक शख्स उसके पास आता है और हाथ से उसे सहलाता है. वो कुछ देर तक उसके पैरों को अपने हाथ की गर्माहट देता है, जिसके चलते उसका पैर पाइप से अलग होता है और फिर शख्स उड़ने में उसकी मदद करता है.