अपनी पार्टनर से फ्लर्ट करता दिखा शरारती तोता, फिर उसे प्यार से किया किस (Watch Viral Video)
फ्लर्टी तोता (Photo Credits: Instagram)

Parrot Viral Video: एक लड़का अगर किसी लड़की से फ्लर्ट (Flirt) करता है तो यह आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी किसी तोते (Parrot) को अपनी पार्टनर के साथ आशिकाना अंदाज में फ्लर्ट करते देखा है? इतना ही नहीं क्या आपने किसी तोते को अपनी प्रेमिका या पार्टनर को प्यार से किस (Kiss) करते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शरारती तोता रोमांटिक अंदाज (Parrot Gets Romantic) में मादा तोते से फ्लर्ट करता है. इसके साथ ही वो उसे बड़े प्यार से किस भी करता है. इसके अलावा वो अंग्रेजी में जिस तरह से अपनी पार्टनर से बात करता है, उसे सुनकर कोई भी हैरान हो सकता है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर unilad नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक छोटी सी लव स्टोरी. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 39,822 लाइक्स मिल चुके हैं. यह वीडियो इतना मजेदार है कि लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज करा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये तोता तो बड़ा ही स्मार्ट है, देखो तो कैसे फ्लर्ट कर रहा है. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- क्या कोई बता सकता है ऐसा तोता कहां मिलेगा. यह भी पढ़ें: Parrot Viral Video: घर के अंदर जाने के लिए तोते ने लगाई गुहार, खिड़की खटखटाकर रटने लगा मम्मी-मम्मी

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by UNILAD (@unilad)

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हरे रंग का तोता पीले रंग की मादा तोते को रिझाने की कोशिश करता है. वो अपनी पार्टनर को पटाने के लिए बिल्कुल रोमांटिक अंदाज में आशिकाना हरकतें करता है. इस दौरान तोता अंग्रेजी में अपनी पार्टनर से कहता है- ‘हेलो… हे बेबी गर्ल…’ इसके बाद उसके पास जाकर उसे किस कर लेता है, फिर पूछता है ‘क्या कर रही हो?’ पार्टनर से फ्लर्ट करने के बाद एक बार फिर से वो उसे प्यार से किस करता है और किस करने के बाद ‘थैंक्यू’ भी कहता है. तोते का यह रोमांटिक मिजाज और उसके फ्लर्ट करने का अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.