नास्त्रेदमस की वो भविष्यवाणियां जो उन्होंने 2019 के लिए की हैं अगर हुई सच, तो संसार का हो जाएगा विनाश

नास्त्रेदमस (Nostradamus) सोलहवीं में फ्रांस के भविष्यवक्ता थे. वे केवल भविष्यवक्ता ही नही, डॉक्टर और शिक्षक भी थे ये प्लेग जैसी बिमारियों का इलाज करते थे. इन्होने ने अपनी कविताओ के माध्यम भविष्य में होने वाली घटनाओ का वर्णन किया था...

Close
Search

नास्त्रेदमस की वो भविष्यवाणियां जो उन्होंने 2019 के लिए की हैं अगर हुई सच, तो संसार का हो जाएगा विनाश

नास्त्रेदमस (Nostradamus) सोलहवीं में फ्रांस के भविष्यवक्ता थे. वे केवल भविष्यवक्ता ही नही, डॉक्टर और शिक्षक भी थे ये प्लेग जैसी बिमारियों का इलाज करते थे. इन्होने ने अपनी कविताओ के माध्यम भविष्य में होने वाली घटनाओ का वर्णन किया था...

वायरल Snehlata Chaurasia|
नास्त्रेदमस की वो भविष्यवाणियां जो उन्होंने 2019 के लिए की हैं अगर हुई सच, तो संसार का हो जाएगा विनाश
भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस (Photo Credit: Wikimedia)

नास्त्रेदमस (Nostradamus) सोलहवीं में फ्रांस के भविष्यवक्ता थे. वे केवल भविष्यवक्ता ही नही, डॉक्टर और शिक्षक भी थे ये प्लेग जैसी बिमारियों का इलाज करते थे. इन्होने ने अपनी कविताओ के माध्यम भविष्य में होने वाली घटनाओ का वर्णन किया था. कहा जाता है एक बार नास्त्रेदमस अपने दोस्त के साथ इटली की सड़कों पर टहल रहे थे, उन्होनें भीड़ में एक आदमी को देखा और जब वह आदमी पास आया तो उसे उन्होंने आदर से सिर झुकाकर नमस्कार किया. उनके दोस्त ने जब इसका कारण पूछा तो उन्होने कहा कि यह आदमी आगे चलकर पोप बनेगा. कहा जाता है वास्तव में वह व्यक्ति फेलिस पेरेती था जिसे 1584 में पोप चुना गया. नास्त्रेदमस के बारे में ऐसी कई कहानियां प्रसिद्द हैं, लेकिन इनमें से किसी का सबूत नहीं है.

नास्त्रेदमस ने अब तक जो भी भविष्यवाणियां की हैं वो गलत नही हुईं. पूरी दुनिया उनकी भविष्यवाणियों पर यकीन करती है. एडोल्फ हिट्लर (Adolf Hitler) से लेकर, प्रिंसेस डायना (Princess Diana) की मौत,  26/11 अटैक के बारे में सटीक भविष्यवाणी करनेवाले भविष्यवक्ता माइकल दि नास्त्रेदमस ने साल 2019 के लिए चौंकाने वाली बातें कही हैं. उन्होंने साल 2019 को लेकर विनाश की भविष्यवाणी की थी. इनके अलावा कई भविष्यवक्ताओं ने भी 2019 में विनाश के संकेत दिए हैं. ये भविष्यवाणी इंसानों के लिए खतरे की घंटी कही जा सकती है. इनमें से कुछ इंसानों के नियंत्रण में आ सकतीं हैं, लेकिन ज्‍यादातर भविष्‍यवाणियों में कुछ कर पाना इंसानों के बस में नहीं है.

यह भी पढ़ें: ये 7 संकेत बताते हैं कि आप जल्द ही होने वाले हैं मालामाल

उनकी भविष्यवाणी में 2019 में दुनिया खत्म होने के संकेत छिपे हैं. इनमें तृतीय विश्व युद्ध, पश्चिमी दुनिया के पतन और एस्टरॉयड के बारे में भविष्यवाणियां की हैं. व्याख्याकारों का कहना है कि 2019 में ये भविष्यवाणियां सच साबित हो सकती हैं. नास्त्रेदमस ने 1555 में अपनी कविताओं में किसी बड़े वैश्विक संघर्ष का इशारा कर दिया था. व्याख्याकारों का मानना है कि तब लिखी उनकी पंक्तियों में अमेरिका और उत्‍तर कोरिया, अमेरिका और रूस के बीच तीसरे विश्व युद्ध का संकेत छिपा हुआ है. कई लोगों ने अनुमान लगाया है कि तीसरे विश्व युद्ध के साथ इस सदी का सबसे बड़ा आर्थिक संकट भी आएगा. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक, तीसरा विश्व युद्ध दो सुपरपावर के बीच होगा और यह युद्ध लगभग 27 वर्षों तक चल सकता है.

नास्त्रेदमस की भविष्‍यवाणी के मुताबिक, धरती के बढ़ते तापमान की वजह से गलते ग्लेशियर और बड़े हरिकेन 2019 में धरती पर उठल-पुथल करते रहेंगे.  2019 में कुछ यूरोपीय देश खतरनाक बाढ़ की चपेट में आएंगे. यूरोपीय देश और अमेरिका ना केवल इमिग्रेशन की समस्या को लेकर जूझेंगे, बल्कि इन पर कई आतंकी हमले होने की भी आशंका है. अपनी रणनीति से चीन दुनिया का नया नेता बन जाएगा.

 

img
वायरल Snehlata Chaurasia|
नास्त्रेदमस की वो भविष्यवाणियां जो उन्होंने 2019 के लिए की हैं अगर हुई सच, तो संसार का हो जाएगा विनाश
भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस (Photo Credit: Wikimedia)

नास्त्रेदमस (Nostradamus) सोलहवीं में फ्रांस के भविष्यवक्ता थे. वे केवल भविष्यवक्ता ही नही, डॉक्टर और शिक्षक भी थे ये प्लेग जैसी बिमारियों का इलाज करते थे. इन्होने ने अपनी कविताओ के माध्यम भविष्य में होने वाली घटनाओ का वर्णन किया था. कहा जाता है एक बार नास्त्रेदमस अपने दोस्त के साथ इटली की सड़कों पर टहल रहे थे, उन्होनें भीड़ में एक आदमी को देखा और जब वह आदमी पास आया तो उसे उन्होंने आदर से सिर झुकाकर नमस्कार किया. उनके दोस्त ने जब इसका कारण पूछा तो उन्होने कहा कि यह आदमी आगे चलकर पोप बनेगा. कहा जाता है वास्तव में वह व्यक्ति फेलिस पेरेती था जिसे 1584 में पोप चुना गया. नास्त्रेदमस के बारे में ऐसी कई कहानियां प्रसिद्द हैं, लेकिन इनमें से किसी का सबूत नहीं है.

नास्त्रेदमस ने अब तक जो भी भविष्यवाणियां की हैं वो गलत नही हुईं. पूरी दुनिया उनकी भविष्यवाणियों पर यकीन करती है. एडोल्फ हिट्लर (Adolf Hitler) से लेकर, प्रिंसेस डायना (Princess Diana) की मौत,  26/11 अटैक के बारे में सटीक भविष्यवाणी करनेवाले भविष्यवक्ता माइकल दि नास्त्रेदमस ने साल 2019 के लिए चौंकाने वाली बातें कही हैं. उन्होंने साल 2019 को लेकर विनाश की भविष्यवाणी की थी. इनके अलावा कई भविष्यवक्ताओं ने भी 2019 में विनाश के संकेत दिए हैं. ये भविष्यवाणी इंसानों के लिए खतरे की घंटी कही जा सकती है. इनमें से कुछ इंसानों के नियंत्रण में आ सकतीं हैं, लेकिन ज्‍यादातर भविष्‍यवाणियों में कुछ कर पाना इंसानों के बस में नहीं है.

यह भी पढ़ें: ये 7 संकेत बताते हैं कि आप जल्द ही होने वाले हैं मालामाल

उनकी भविष्यवाणी में 2019 में दुनिया खत्म होने के संकेत छिपे हैं. इनमें तृतीय विश्व युद्ध, पश्चिमी दुनिया के पतन और एस्टरॉयड के बारे में भविष्यवाणियां की हैं. व्याख्याकारों का कहना है कि 2019 में ये भविष्यवाणियां सच साबित हो सकती हैं. नास्त्रेदमस ने 1555 में अपनी कविताओं में किसी बड़े वैश्विक संघर्ष का इशारा कर दिया था. व्याख्याकारों का मानना है कि तब लिखी उनकी पंक्तियों में अमेरिका और उत्‍तर कोरिया, अमेरिका और रूस के बीच तीसरे विश्व युद्ध का संकेत छिपा हुआ है. कई लोगों ने अनुमान लगाया है कि तीसरे विश्व युद्ध के साथ इस सदी का सबसे बड़ा आर्थिक संकट भी आएगा. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक, तीसरा विश्व युद्ध दो सुपरपावर के बीच होगा और यह युद्ध लगभग 27 वर्षों तक चल सकता है.

नास्त्रेदमस की भविष्‍यवाणी के मुताबिक, धरती के बढ़ते तापमान की वजह से गलते ग्लेशियर और बड़े हरिकेन 2019 में धरती पर उठल-पुथल करते रहेंगे.  2019 में कुछ यूरोपीय देश खतरनाक बाढ़ की चपेट में आएंगे. यूरोपीय देश और अमेरिका ना केवल इमिग्रेशन की समस्या को लेकर जूझेंगे, बल्कि इन पर कई आतंकी हमले होने की भी आशंका है. अपनी रणनीति से चीन दुनिया का नया नेता बन जाएगा.

 

img
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
img