हर कोई दिन-रात बस यही सोचता है कि माता लक्ष्मी उन पर मेहबान हो जाएं, ताकि उनका जीवन धन-संपत्ति और खुशियों से गुलजार हो जाए. अपनी आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए कई लोग पूजा-पाठ करने के अलावा कई तरह के टोटके भी आजमाते हैं. बेशक माता लक्ष्मी जिन पर मेहरबान हो जाती हैं उसकी किस्मत खुल जाती है और उसे वो सारे सुख मिलते हैं, जिनकी वो कामना करता है. वहीं जब धन की देवी लक्ष्मी किसी से रुष्ट हो जाती हैं तो व्यक्ति का जीवन दुखों से घिर जाता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब किसी व्यक्ति की किस्मत चमकने वाली होती है या फिर उस पर माता लक्ष्मी मेहबान होने वाली होती हैं तो व्यक्ति को कई तरह के संकेत मिलने लगते हैं. चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आप जल्द ही मालामाल होने वाले हैं.
1- सुबह नारियल दिखना
अगर आपको अचानक सुबह उठते ही नारियल दिख जाए, तो आपके लिए यह एक शुभ संकेत हो सकता है. सुबह-सुबह नारियल का दिखना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपकी आर्थिक परेशानी जल्द ही दूर होने वाली है और आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है.
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2018: 24 सितंबर से शुरू हो रहा है पितृपक्ष, इस दौरान भूलकर भी न करें ये काम
2- झाडू लगाता हुआ व्यक्ति
अगर सुबह उठने के बाद या फिर घर से बाहर निकलते ही आपकी नजर झाडू लगाते हुए किसी व्यक्ति पर पड़ जाए तो समझ लीजिए कि आपकी किस्मत चमकने वाली है. यह संकेत इस बात की ओर इशारा करता है कि अब आपको माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होने वाली है.
3- गन्ना दिखाई देना
सुबह के वक्त गन्ने का दिखाई देना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसके अलावा जिन लोगों के घर के आस पास गन्ने के खेत हैं, उनसे दरिद्रता कोसों दूर भागती है. घर से निकलते समय अगर गन्ने पर आपकी नजर पड़ जाए तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आप जल्द ही मालामाल होने वाले हैं.
4- शंख की आवाज
अगर आपको सुबह उठते ही शंख की आवाज सुनाई देती है तो यह इस बात का संकेत है कि माता लक्ष्मी जल्द ही आप पर मेहरबान होने वाली हैं और आपके जीवन की सारी परेशानियां दूर होने वाली हैं. इसके अलावा सुबह और शाम के वक्त शंख बजाना भी शुभ होता है.
5- सपने में हरियाली देखना
अगर आपको सपने में हरे भरे पेड नजर आए तो इसे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ संकेत माना जाता है. इसके अलावा सपने में पानी के किसी स्रोत के आसपास हरियाली दिखे तो यह संकेत है कि आपके जीवन में कुछ अच्छा बदलाव आने वाला है.
6- घर में उल्लू का आना
मान्यताओं के अनुसार उल्लू मां लक्ष्मी की सवारी है. ऐसे में अगर अचानक से आपके घर में कोई उल्लू आ जाए तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत हो सकता है. इसके अलावा यात्रा के दौरान अगर आपको अपनी दायीं तरफ बंदर, कुत्ता या सांप दिखे तो यह धन लाभ की ओर इशारा करता है.
7- गाय का नजर आना
हिंदू धर्म में गाय को पूजनीय माना जाता है, ऐसे में अगर आपके घर के आसपास सुबह के वक्त कोई गाय नजर आ जाए तो यह संकेत है कि स्वयं देवी लक्ष्मी आपके घर पधार रही हैं. इसके अलावा रास्ते में अगर आपकी नज़र लाल साड़ी में दुल्हन की तरह सजी हुई किसी स्त्री पर पड़ जाए तो समझ लीजिए कि जल्द ही आप मालामाल होने वाले हैं.