Mysterious Alien Creature: ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड बीच पर दिखा रहस्यमय प्राणी, वायरल हुई विचलित करने वाली तस्वीरें (View Pics)
रहस्यमय प्राणी (Photo Credits: Facebook)

Mysterious Alien Creature: गहरे समुद्र (Sea) में कई जीव-जंतु और रहस्यमय चीजें पाई जाती हैं, जो समय-समय पर लहरों के बहाव के साथ समुद्र के किनारे पर आ जाती हैं. कुछ समय पहले पांच भुजाओं वाले एक रहस्यमय जीव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और अब एक अजीबो-गरीब रहस्यमय प्राणी (Mysterious Creature) की विचलित करने वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्वींसलैंड बीच (Queensland Beach) से वायरल हुई तस्वीरों में दिखने वाला रहस्यमय प्राणी दिखने में गुलाबी और पारदर्शी मछली (fish) की तरह है, लेकिन यह जीव वाकई में क्या है इसे कोई भी सही तरीके से पहचान नहीं पाया है. कुछ लोगों का कहना है कि यह एक जेलीफिश (Jellyfish) की तरह दिखता है, जबकि किसी का कहना है कि यह एक समुद्री स्लग (Sea Slug) है. लेकिन यह दिखने में काफी विचित्र और डरावना सा लग रहा है.

क्वींसलैंड के उत्तर में हर्वे बे (Hervey Bay) के डेमियन (Damien) नामक एक व्यक्ति द्वारा ये तस्वीरें ली गई थीं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर्यावरण संरक्षण संगठन एससीएफ ऑस्ट्रेलिया (SCF Australia) पेज इन तस्वीरों को शेयर किया था और पूछा था कि क्या कोई इसे पहचान सकता है? हालांकि इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी थीं. जीव एक जेलीफिश की तरह दिखता है, लेकिन उसका मुंह बड़ा दिखाई देता है. इसका आकार इंसान के पैर से भी बड़ा है. यह भी पढ़ें: Snake Spider or Alien: पांच भुजाओं वालें एक अजीबो-गरीब जीव का वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स बोले- ये सांप है या एलियन (Watch Video)

देखें तस्वीरें-

बहरहाल, यह प्राणी दिखने में बेहद खौफनाक दिख रहा है. इसका पता लगाना बेहद मुश्किल है कि इसकी संरचना कैसे हुई है. किसी यूजर ने इसे समुद्री उल्टी (Sea Vomiting) कहा तो किसी ने कहा कि यह एक जेलीफिश है. कुछ इसे एक खौफनाक समुद्री स्लग बता रहे हैं, जो समुद्र के तल पर रहता है. क्वींसलैंड के कुछ हिस्सों में समुद्र के किनारे कई ऐसे रंगने वाले जीवों को देखा जा चुका है. पिछले साल ब्रिसबेन (Brisbane) के उत्तर में स्कारबोरो बीच (Scarborough Beach) पर एक खून से सनी मछली देखी गई थी. यह एक हरे रंग का पतला समुद्री प्राणी था, लेकिन बाद में कुछ विशेषज्ञों ने इसकी पहचान समुद्री हिरण के रूप में की.