पंजाब के एक मुस्लिम दूल्हे की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तस्वीर के वायरल होने की वजह ये है कि इस मुस्लिम दुल्हे ने अपनी शादी में सिखों की तरह पगड़ी बांधी थी. दूल्हे का नाम अब्दुल हकीम (Abdul Hakim) है. अब्दुल हकीम ने अपनी शादी में पगड़ी बांधी थी. अब्दुल ने यह कदम दिल्ली दंगों में मुसलमानों को बचाने वाले सिखों के प्रति सम्मान जताने के लिए उठाया. दंगों के दौरान सिखों ने मुस्लिम परिवारों को पनाह दी थी. इससे अब्दुल काफी प्रभावित हुए. उन्होंने सम्मान जताते हुए शादी के दौरान सिख पगड़ी पहनने का फैसला किया. उनके इस फैसले पर उनके परिवार ने भी उनका सपोर्ट किया.
अब्दुल पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के पंजोली गांव के रहने वाले हैं. उनकी शादी गिदड़बाहा में 1 मार्च को हुई. इस शादी में दुल्हे अब्दुल के अलावा उनके कुछ दोस्तों ने भी पगड़ी पहनी. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि बारात में शामिल 100 लोगों ने सिख पगड़ी पहनी. सोशल मीडिया पर अब्दुल हकीम की शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- पार्टनर की तलाश में 2000 किलोमीटर तक पैदल चला बाघ, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल.
सोशल मीडिया पर छाए अब्दुल हकीम-
A wedding occurred in Giddharbah where a Muslim groom tied a turban in honor of Sikhs helping Muslims in Delhi riots.
The Muslim groom and over 100 plus Muslims in the wedding tied turbans for communal harmony.#DelhiViolance pic.twitter.com/LmprVg0s2y
— Reshma Alam (@reshma_alam9) March 5, 2020
मोहब्बत का यह तरीका लोगों को आया पसंद-
मोहब्बत जाहिर करने का ये तरीका न केवल अनोखा है अपितु प्रशंसनीय हैं।
मुस्लिम युवकों ने सिख मित्रो के सम्मान में अपने विवाह में सिख समाज जैसी पगड़ी बांधकर अपनापन दिखाया।।
वाह !
ऐसे ही छोटे छोटे तमाचे संतरा दलालों को जीने नहीं देंगे।।https://t.co/DUN9jxgTLc
— Abhi 😎🇮🇳 (@abhibajpai09) March 6, 2020
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ-
Muslim groom wears turban to THANK Sikhs who spread peace amid Delhi riots.
Groom has given an ultimate message to world. The world which is in slumber & watching the innocent carnage. #DelhiRiot2020 pic.twitter.com/9Oauiz2MAb
— Signature (@SignatureEgo) March 6, 2020
अब्दुल के ससुर सलीम खान ने अंग्रेजी अखबार ने कहा कि उनके दामाद ने सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया है. एक सच्चे मुसलमान की पहचान सिर्फ टोपी से नहीं बल्कि उसके ईमान से होती है. इसी तरह एक सच्चे सिख की पहचान सिर्फ पगड़ी से नहीं होती बल्कि गुरुसिखी से भी है. उन्होंने कहा कि उनके दामाद ने शादी में मौजूद सभी लोगों के दिल जीत लिए.