ब्राजील. शहर हो या गांव दोनों जगहों पर रहनेवाले नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिसवालों के कंधे पर होती है. वहीं अपराधी भी इस फिराक में रहते हैं कि कैसे अपराध करें. लेकिन कभी-कभी अपराधियों को उनके करतूतों की ऐसी सजा मिलती है. जिसे देखने के बाद लोगों की रूह कांप जाती है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें किडनैपिंग करने आए अपराधी को महिला पुलिसकर्मी ने ऐसा सबक सिखाया जिसे देखने के बाद हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है.
दरअसल यह पूरा मामला ब्राजील के साओ पाउलो शहर का है. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटिया सस्त्रे जो एक पुलिस अफसर हैं वे छुट्टी पर थीं. उन्हें अपने 7 साल बेटे के साथ मदर्स डे पार्टी में जाना था. कटिया सस्त्रे अपने बेटे के साथ स्कूल के बाहर खड़ी थी. वहीं कई और भी लोग अपने परिवार के साथ खड़े थे. उसी वक्त एक शख्स दूर से चलते हुए आया और बंदूक तानकर खड़ा हो गया. उसकी मंशा बच्चे के किडनैपिंग की थी.
लेकिन आरोपी को इस बात का आभास नहीं था कि जिसके सामने वो बंदूक ताने खड़ा है वो महिला खुद पुलिस अफसर है. फिर कटिया सस्त्रे ने अपनी बंदूक से अपराधी पर पलटवार कर दिया और गोली लगने के बाद आरोपी जमीन पर गिर पड़ा. इस दौरान कटिया सस्त्रे ने चतुराई दिखाते हुए अपराधी से बंदूक छीन लिया. वहीं इस घटना में अपराधी की मौत हो गई. जैसे ही घटना का ये वीडियो वायरल हुआ उसे देखने के बाद कातिया सास्त्रे को स्थानीय गवर्नर ने सम्मानित भी किया.