मां ने दिया खाना तो बेटे ने फेंका, जिसे कुत्ते को आया गुस्सा और उसने ऐसे चखाया मजा (Watch Viral Video)
कु्त्ते ने शख्स को सिखाया सबक (Photo Credits: Instagram)

Dog Viral Video: पालतू कुत्तों (Pet Dogs) और इंसानों के बीच हमेशा से ही एक खास रिश्ता रहा है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि कुत्ते बहुत समझदार और वफादार होते हैं, इसलिए लोग उन्हें अपने घर में पालना पसंद करते हैं. पालतू कुत्तों का ही नहीं कई डॉग लवर्स (Dog Lovers) आवारा कुत्तों (Stray Dogs)  का भी ख्याल रखते हैं. घर में पाले जाने वाले कुत्ते परिवार के लोगों के लिए अपनी जान भी न्योछावर कर देते हैं. वो घर के लोगों की भावनाओं को भी अच्छी तरह से समझते हैं और उस पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते हैं. इसी कड़ी में एक कुत्ते का दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मां अपने बेटे को खाना देती है तो उसे वो टेबल पर फेंक देता है, जिसे देख कुत्ते को गुस्सा आ जाता है और फिर वो शख्स को अपने अंदाज में सबक सिखाता है. कुत्ते का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

इस वीडियो को goldensfriend नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 109,715 व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में खाना फेंकने को लेकर कुत्ते की प्रतिक्रिया को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि वो भी इस बात को अच्छी तरह से समझ रहा है कि खाने की बर्बादी नहीं करनी चाहिए और खाने का अपमान नहीं करना चाहिए. यह भी पढ़ें: भौंकना छोड़कर मुर्गे की तरह बांग देने लगा कुत्ता, लोगों ने बताया इसे संगत का असर (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Golden Retriever (@goldensfriend)

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी मां के साथ सोफे पर बैठकर खाना खा रहा है. दोनों के बीच उनका पालतू कुत्ता भी बैठा है. टेबल पर रखे भोजन को अपने प्लेट में लेकर मां और बेटा दोनों खा रहे हैं, इसी बीच मां अपने बेटे की प्लेट में हरी सब्जियों वाला सलाद रखती है, लेकिन शायद बेटे को वह पसंद नहीं आता है, लिहाजा वो उसे अपनी प्लेट से निकालकर टेबल पर रख देता है. बेटे की इस हरकत को देख डॉगी को गुस्सा आ जाता है, फिर वो अपने पंजे से बेटे के हाथ पकड़ता है और फिर उसके सिर पर मारने लगता है. कुत्ते के गुस्से को देखकर बेटा हरी सब्जियों वाला सलाद खाने लगता है.