काजीरंगा जंगल में घास खाते समय नन्हे हाथी को दूध पिलाती दिखी हथिनी, सोशल मीडिया पर छाया यह मनमोहक वीडियो (Watch Viral Video)
नन्हे हाथी को दूध पिलाती हथिनी (Photo Credits: Twitter)

Elephant Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जंगली जानवरों (Wild Animals) के कई दिलचस्प वीडियो सुर्खियां बटोरते रहते हैं. खासकर हाथियों (Elephants) के विशेषता वाले वीडियो लोगों का खासा पंसद आते हैं. जंगल के समझदार जानवरों में शुमार हाथियों के वीडियोज की फेहरिस्त में एक बहुत ही मनमोहक वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. यह वीडियो इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें हथिनी का उसके बच्चे के प्रति प्यार देखने को मिल रहा है. दरअसल, असम के काजीरंगा नेशनल पार्क (kaziranga National Park) में शूट किए गए इस वीडियो में मां हथिनी जंगल में टहलकर घास खा रही है. इस दौरान वो अपने बच्चे को दूध पिलाती नजर आ रही है. इस वीडियो में मां की ममता और उसके प्यार का अद्भुत उदाहरण देखने को मिल रहा है.

इस वीडियो को काजीरंगा नेशनल पार्क एंड टाइगर रिजर्व के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- काजीरंगा के जंगल में मां हथिनी अपने बच्चे को खिला रही है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 45.1k व्यूज मिल चुके हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और वो इस अद्भुत वीडियो को शूट करने के लिए टूर गाइड की काफी सराहना कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: अपने डूबते हुए बच्चे को बचाने की कोशिश कर रही थी हथिनी, मदद के लिए दौड़े लोग, देखें वीडियो

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि काजीरंगा जंगल में एक हथिनी और उसका बच्चा टहल रहे हैं. हथिनी घास खाती हुई दिखाई दे रही है, यहां उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि वो घास खाते समय अपने बच्चे को दूध पिलाती हुई नजर आ रही है. इसके साथ ही देखा जा सकता है कि हथिनी जंगल में ताजा घास तलाश रही है और नन्हा हाथी अपनी मां के साथ-साथ चल रहा है. यह मनमोहक नजारा सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है.