Viral Video: हाथियों (Elephants) से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं. खासकर नन्हे हाथियों (Baby Elephant) से जुड़े वीडियो लोगों का दिल खुश कर जाते हैं और नन्हे हाथियों की अटखेलियां, उनकी शरारतें हर किसी का मन मोह लेती हैं. हालांकि नन्हे हाथियों को अक्सर उनकी मां हथिनी (Mother Elephant) के साथ देखा जाता है, ताकि उन पर कोई आंच न आए. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर बच्चे के लिए मां की ममता का जबरदस्त उदाहरण पेश करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हे हाथी की जान बचाने के लिए हथिनी खूंखार मगरमच्छ से भिड़ जाती है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- हाथी अपने बच्चे की रक्षा करने के लिए किस हद तक जा सकते हैं. दिमाग को हिला देने वाली यह एक छोटी सी घटना है. मगरमच्छ को आत्मसमर्पण करना पड़ा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- मगरमच्छ के पास कभी मौका नहीं था, जबकि दूसरे ने लिखा है- हाथी के लिए मगरमच्छ एक छिपकली की तरह था. यह भी पढ़ें: चलते समय शैतानियां कर रहा था नन्हा हाथी, मां हथिनी ने फिर जो किया उसे देख बन जाएगा आपका दिन (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
The extent to which elephants can go in protecting their calves is mind boggling. Here is a small incidence. The Crocodile had to surrender 👌 pic.twitter.com/ntbmBtZm9F
— Susanta Nanda (@susantananda3) April 14, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी छोटे से जलाशय में डुबकी लगाता है और हाथी की मां उसके बगल में खड़ी होकर उसकी निगरानी करती है. अचानक पानी के नीचे से शिकारी मगरमच्छ निकलता है और नन्हे हाथी पर हमला कर देता है. मगरमच्छ को हमला करते देख हथिनी उससे भिड़ जाती है. वो मगरमच्छ का डटकर मुकाबला करती है और उसकी हिम्मत देखकर मगरमच्छ वहां से भागने पर मजबूर हो जाता है.