Viral Video: मोबाइल पर बंदरों ने पहली बार वीडियो देखकर दिया ऐसा रिएक्शन, देखकर आप भी कहेंगे वाह
मोबाइल पर क्लिप देखते बंदर (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animals) के मनमोहक वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिन्हें एनिमल लवर्स (Animal Lovers) देखना काफी पसंद करते हैं. इसी कड़ी में बंदरों (Monkeys) का एक मजेदार वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुछ बंदर मोबाइल पर पहली बार क्लिप देखते हुए नजर आ रहे हैं. मोबाइल में क्लिप देखते बंदरों को देखकर आप भी कहेंगे वाकई ये हमारे पूर्वज हैं. मोबाइल में बंदर इस तरह से वीडियो देख रहे हैं, जैसे कि वो सालों से मोबाइल फोन चला रहे हैं और उन्हें इंसानों की तरह ही फोन चलाने की समझ है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो छाया हुआ है, जिसे भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.

इस वीडियो के साथ आईएफएस सुशांत नंदा ने कैप्शन लिखा है- देख रहे हैं शेरनी... इस साल की एक फिल्म जिसने कुछ हद तक एक आईएफएस अधिकारी के जीवन को दिखाया और वन्यजीव संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद की. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 38.6K व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- प्यारा... बंदर कितने जिज्ञासु होते हैं. बड़े बंदर ने अपनी उंगलियों की भी जांच की जैसे कि यह जांचने के लिए कि वे फोन पर कैसे काम करते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- बहुत खूब, उनकी उंगलियों पर ई-लर्निंग! हमारी डिजिटल दुनिया में आपका स्वागत है. यह भी पढ़ें: बंदरों को पकड़ने के लिए मगरमच्छों ने काफी मशक्कत, लेकिन उनकी उछल-कूद के आगे हुए बेबस (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बंदरों के झुंड के बीच पहुंचता है और उन्हें अपना मोबाइल निकालकर दिखाता है. बंदर भी बड़ी उत्सुकता से मोबाइल फोन में चल रहे क्लिप को देखते हैं और क्लिप देखते हुए मोबाइल को छू कर देखते हैं कि आखिर ये क्या है. बंदरों में झुंड में से एक बंदर मोबाइल फोन के स्क्रीन को ऐसे टच करता है, जैसे कि वो मोबाइल फोन का बड़ा जानकार है. इस मनमोहक वीडियो को देखकर यकीनन आप भी कहेंगे वाह.