Monkey Viral Video: बंदरों (Monkeys) को इंसानों का पूर्वज कहा जाता है, क्योंकि उनकी अधिकांश हरकतें इंसानों से हुबहू मिलती हैं. बंदर (Monkey) इंसानों की न सिर्फ अच्छे से नकल उतारना जानते हैं, बल्कि उनकी तरह सारे काम भी अच्छे से कर लेते हैं. ये जानवर जहां जमकर खुराफात मचाते हैं तो कभी-कभी इंसानों के साथ इनकी दोस्ती भी देखने को मिलती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बंदर और इंसान के बीच बातचीत होते हुए देखा जा सकता है. बंदर धीरे से शख्स के कान में कुछ कहता है और शख्स भी उसकी कान में कुछ कहता है, फिर वो अपना मोबाइल बंदर को दे देता है.
इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बंदर से एक सीक्रेट बातचीत... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 3.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: बाली में घूमने के दौरान महिला से बंदर ने छीना मोबाइल, फिर इस चीज को लेने के बाद वापस किया फोन
बंदर और इंसान की बातचीत
A secret conversation with a monkey..🐒 🤫😅 pic.twitter.com/FFw0vYO5Da
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) May 1, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर और एक शख्स साथ में बैठे हुए हैं. शख्स अपने मोबाइल में व्यस्त दिखाई दे रहा है, तभी बंदर उसे हिलाता है और शख्स अपना कान उसके पास ले जाता है, फिर बंदर शख्स के कान में धीरे से कुछ कहता है. शख्स भी कान में बंदर को उसकी बात का जवाब देता है, फिर अपना मोबाइल उसे देता है और बंदर उसका मोबाइल चलाने लगता है.