Monkey Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर बंदरों (Monkeys) से जुड़े दिलचस्प और मनोरंजक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. बंदरों को इंसानों की तरह कई काम करते आसानी से देखा जा सकता है, इसलिए तो उन्हें इंसानों का पूर्वज भी कहा जाता है. इसी कड़ी में एक बंदर (Monkey) का बहुत ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बंदर दादागिरी दिखाते हुए एक शख्स से उसकी जैकेट छीन लेता है और फिर उसे पहनकर स्टाइल मारने लगता है. यह वीडियो इतना मजेदार है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे और ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.
इस वीडियो को ट्विटर पर @cctv_idiots नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ये मुझपर ज्यादा अच्छी लगेगी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है और शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 1.3M व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: पेड़ पर लटके टायर में बैठकर मजे से झूला झुलता दिखा बंदर, Viral Video देख आपको भी आ जाएगी अपने मस्ती भरे दिनों की याद
देखें वीडियो-
“I think that would look good on me mate” 😂😂😂 pic.twitter.com/2gmPy2VyEM
— CCTV_IDIOTS (@cctv_idiots) December 13, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर शख्स की जैकेट की चेन खोलता है, चेन खोलने के बाद वो दादागिरी दिखाते हुए शख्स की जैकेट उतरवाने की कोशिश करता है. पहले तो शख्स अपनी जैकेट नहीं उतारता है, लेकिन फिर बाद में वो जैकेट उतारकर बंदर को दे देता है. जैकेट लेने के बाद बंदर उसे स्टाइल में पहन लेता है और अपना स्वैग दिखाने लगता है.