Viral Video: इंसानों की तरह कपड़े पहनकर, जेब में पैसे लेकर शॉपिंग के लिए निकला बंदर, मजेदार वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक बंदर का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो इंसानों की तरह कपड़े पहनकर और अपनी जेब में पैसे लेकर शॉपिंग करने के लिए दुकान पर पहुंचता है. दुकान पर बंदर के स्वैग को देखकर दुकानदार भी हैरान हो जाता है.

वायरल Anita Ram|
Viral Video: इंसानों की तरह कपड़े पहनकर, जेब में पैसे लेकर शॉपिंग के लिए निकला बंदर, मजेदार वीडियो हुआ वायरल
पैसे लेकर शॉपिंग पर निकला बंदर (Photo Credits: X)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी इंसानों से जुड़े वीडियो तो कभी पशु-पक्षियों से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इनमें से कई वीडियो देखकर जहां हैरानी होती है तो कई वीडियो इतने मजेदार होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक बंदर (Monkey) का मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो इंसानों की तरह कपड़े पहनकर और अपनी जेब में पैसे लेकर शॉपिंग (Shopping) करने के लिए दुकान पर पहुंचता है. दुकान पर बंदर के स्वैग को देखकर दुकानदार भी हैरान हो जाता है और यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

इस वीडियो को 22 मई 2024 को @enezator नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- पैसे से खरीदारी करने वाला दुनिया का पहला सभ्य बंदर... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 669.6k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: खाने की चीज देखते ही उस पर टूट पड़ा बंदरों का झुंड, जमकर उड़ाया दावत का लुत्फ (Watch Viral Video)

पैसे लेकर शॉपिंग पर निकला बंदर

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर सड़क किनारे चलते हुए एक दुकान पर पहुंचता है. दुकान पर पहुंचते ही वो अपनी जेब से पैसे निकालता है और दुकाने वाले को देते हुए कोल्ड ड्रिंक वाली रॉ के पास जाता है और वहां से एक कोल्ड ड्रिंक उठाकर दुकानदार को देता है. इसके बाद वो दुकानदार के पास जाकर बचे हुए पैसे लेता है और कोल्ड ड्रिंक को थैली में लेकर दुकान से बाहर निकल जाता है. इस दौरान बंदर व्हाइट कलर के शर्ट और ग्रीन कलर के शॉर्ट्स में दिखाई देता है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change