इंसानों से भी ज्यादा जिम्मेदार है ये बंदर, पानी पीने के बाद किया टैप बंद, देखें वायरल वीडियो

बंदर को को हमेशा से बदमाश और समझदार जानवर माना जाता है. कभी कभी ये इंसानों से भी ज्यादा समझदारी का काम कर जाते हैं. सोशल मीडिया पट बंदर की समझदारी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सभी हैरान हैं. इस वीडियो में एक प्यासा बंदर पानी की टंकी के पास आता है, नल खोलकर पानी पीने के बाद टैप बंद करता है

पानी पीकर नल बंद करनेवाला स्मार्ट बंदर, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

बंदर को को हमेशा से बदमाश और समझदार जानवर माना जाता है. कभी कभी ये इंसानों से भी ज्यादा समझदारी का काम कर जाते हैं. सोशल मीडिया पट बंदर की समझदारी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सभी हैरान हैं. इस वीडियो में एक प्यासा बंदर पानी की टंकी के पास आता है, नल खोलकर पानी पीने के बाद टैप बंद करता है और फिर चला जाता है. इंसान गलतियों और लापरवाही का पुलिंदा हैं, अकसर लोग पब्लिक प्लेस पर और घर में बाथरूम में पानी का टैप बंद करना भूल जाते हैं. लेकिन इस समझदार बंदर को पता था कि टैप बंद न करने पर पानी बर्बाद हो सकता है. ये वीडियो देखने के बाद लोग बंदर की स्मार्टनेस की दाद दे रहे हैं और तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बंदर की समझदारी का ये वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि इन्सानों को इस बंदर से सीख लेनी चाहिए.

देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: बंदर ने दो साल के बच्चे को 'किडनैप' कर किया कुछ ऐसा, Video देख हो जाएंगे हैरान

यह एक TikTok वीडियो है जिसे ट्विटर पर शेयर किया गया है, इस वीडियो को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा इंसानों को दिया गया एक खूबसूरत मैसेज. 11 सेकेण्ड के इस वीडियो को अप तक 5 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. कई लोगों ने इस वीडियो को पाने बचाने का उदाहरण दिया है.

Share Now

\