Monkey Viral Video: कई बार भोजन की तलाश में जंगली जानवर (Wild Animals) जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं. इनमें से कई जानवर खूंखार शिकारी होते हैं, जबकि कुछ घातक न होने के बावजूद लोगों पर हमला कर देते हैं. खासकर, अगर बंदरों की बात करें तो वो अक्सर रिहायशी इलाकों में खाने की तलाश में आ जाते हैं, लेकिन वो कई बार लोगों पर हमला भी कर देते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला बालकनी में कुर्सी पर बैठकर सब्जी (Vegetable) काट रही होती है, तभी अचानक से एक बंदर (Monkey) आकर उस पर हमला बोल देता है और जोर-जोर से उसके बाल खींचने लगता है.
इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जब एक महिला सब्जी काट रही थी तो बंदर ने उस पर हमला कर दिया और उसके बाल खींचने शुरू कर दिए. शेयर किए जाने के बाद से अब तक 24k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: इंसानों से मिलती है इस बंदर की शक्ल, मानवीय चेहरे वाले इस जानवर को देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा (Watch Viral Video)
बंदर ने किया महिला पर हमला
Monkey attack and start pullong hairs of a Lady while she was cutting vegetables 💀
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 5, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक महिला बालकनी में कुर्सी पर बैठकर सब्जी काट रही है, उतने में एक बंदर कहीं से आ जाता है और महिला पर अटैक कर देता है. बंदर के हमले में महिला के हाथ से सब्जी समेत बर्तन नीचे गिर जाता है और जानवर महिला के बाल पकड़कर जोर-जोर से खींचने लगता है. इतने में महिला चिल्लाने लगती है और उसकी आवाज सुनकर एक शख्स आता है और बंदर को भगाने लगता है.