Viral Video: तीन शेरों से अकेला जा भिड़ा नेवला, ऐसे सिखाया जंगल के राजा को सबक
तीन शेरों से भिड़ा नेवला (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: कहते हैं कि साहस और विवेक के दम पर बड़ी से बड़ी लड़ाई को आसानी से जीता जा सकता है. यह कहावत इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी सटीक बैठती है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कई बार व्यक्ति या पशु की ताकत का अंदाजा उसके शरीर के आकार को देखकर लगाया जाता है, जबकि ऐसा जरूरी नहीं है कि जिसके शरीर का आकार बड़ा हो वह बलवान भी हो. अब उदाहरण के तौर पर सांप (Snake) और नेवले (Mongoose) की लड़ाई को ही ले लीजिए. सांप आकार में भले ही नेवले से बड़ा हो, लेकिन लड़ाई में अक्सर नेवले की जीत होती है, लेकिन सोशल मीडिया पर नेवले का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें नेवला सांप से नहीं, बल्कि तीन शेरों (Lions) से भिड़ता दिख रहा है.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- अपने आप पर यकीन रखें, आप जितना सोचते हैं उससे ज्यादा बहादुर हैं… यह ठीक है कि कैसे इस आम नेवले ने शेरों के गौरव को चकनाचूर किया. 3 जनवरी की रात शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 7k से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 110 रीट्वीट्स और 696 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Lion Sitting on the Road: रात में घर जाते समय फॉरेस्ट गार्ड का शेर से हुआ सामना, उसने कही ऐसी बात कि चुपचाप रास्ते से हटकर दूर चला गया जंगल का राजा (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में एक नेवला तीन शेरों से अकेले लड़ता दिख रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर छोटा सा नेवला कितनी बहादुरी से तीनों शेरों से मुकाबला कर रहा है. नेवला मुंह खोलकर शेर की ओर देखता है और उसे डराने की कोशिश कर रहा है, जबकि दो शेर भी पास ही में बैठे हैं. कुछ ही देर में दोनों शेर भी वहां पहुंच जाते हैं और अपने पंजों से नेवले को मारने की कोशिश करते हैं, लेकिन नेवला चतुराई दिखाता है और शेरों को अपने पास नहीं आने देता है.