Fact Check: कोरोना संकट के बीच हेलीकॉप्टर के जरिए केंद्र सरकार द्वारा हर शहर में रुपए फेंके जाने का मैसेज हुआ वायरल, PIB फैक्ट चेक ने बताया सच
देश के हर राज्य में कोरोना महामारी ने अपना प्रकोप दिखाया है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या में हो रही तेजी से साफ है कि इस खतरनाक वायरस से भारत को जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. कोरोना से बढ़ते कहर को देखते हुए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. इसी के साथ ही कोरोना लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. जहां कोरोना के खिलाफ देश एकजुट खड़ा हैं वहीं दूसरी तरफ अफवाहों का बाजार भी गर्म है. यह अफवाहें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प के जरिए आम जनता तक पहुंचती है.
नई दिल्ली. देश के हर राज्य में कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreak) ने अपना प्रकोप दिखाया है. कोविड-19 (COVID-19 in India) से पीड़ित मरीजों की संख्या में हो रही तेजी से साफ है कि इस खतरनाक वायरस से भारत को जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. कोरोना से बढ़ते कहर को देखते हुए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. इसी के साथ ही कोरोना लॉकडाउन (Lockdown) का आज दूसरा दिन है. जहां कोरोना के खिलाफ देश एकजुट खड़ा हैं वहीं दूसरी तरफ अफवाहों का बाजार भी गर्म है. यह अफवाहें सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter) और व्हाट्सएप्प (WhatsApp) के जरिए आम जनता तक पहुंचती है.
बताना चाहते है कि एक फेक सोशल मीडिया पर अचानक चर्चा का विषय बन गई जिसमें दावा किया गया कि केंद्र सरकार हेलीकॉप्टर के जरिए हर शहर में रुपए फेंकने जा रही है. हालांकि इन खबरों पर पीआईबी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीआईबी ने हेलीकॉप्टर के जरिए रुपये फेंकने की खबर को सिरे से खारिज करते हुए इसे महज अफवाह कर दिया है. यह भी पढ़े-Fact Check: क्या पीएम मोदी ने लॉकडाउन के बीच हर व्यक्ति के खाते में 15,000 रुपए जमा करने का किया था वादा? PIB फैक्ट चेक ने बताई इस खबर की सच्चाई
ट्विटर यूजर अजय आचार्य ने न्यूज़ चैनल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसमें उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर को टैग करते हुए कहा है कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
ये रही फेक न्यूज़-
ये है सच्चाई-
ज्ञात हो कि देश में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 12,380 पहुंच गई है. इसके साथ ही 414 लोगों की जान कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है. देश में मौजूदा समय में कोरोना के 10,447 एक्टिव केस हैं. जबकि 1,488 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
Fact check
कोरोना के चलते केंद्र सरकार हेलीकॉप्टर के जरिए हर शहर में रुपए फेंकने जा रही है
केंद्र सरकार ऐसा कोई काम नहीं करने जा रही है. इसलिए लोग अफवाह पर ध्यान न दें.