Metro Line Collapsed Near Phoenix Mall in Lower Parel: एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मुंबई के लोअर परेल (Lower Parel) इलाके में फीनिक्स मॉल (Phoenix Mall) के पास मेट्रो लाइन ढह (metro line collapsed) गई है. पुल की जो तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है उसमें दावा किया गया है कि मंगलवार को मुंबई में एक मेट्रो पुल ढह गया है. इससे पहले कि आप इस तस्वीर को सच मानकर अपनी कोई राय बना लें, हम आपको बता दें कि यह तस्वीर मुंबई की नहीं है, बल्कि एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर (under-construction flyover) का है जो बीते 22 अगस्त को हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम के सोहना रोड़ (Gurugram's Sohna Road) में गिरा था.
जी हां, जो तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, वो शनिवार (22 अगस्त) देर रात गुरुग्राम के सोहना रोड़ में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के ढह जाने वाले हादसे की है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री (Haryana Deputy Chief Minister) दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा था कि इस हादसे में दो लोग जख्मी हुए हैं और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कोई निर्माण कार्य नहीं हो रहा था. यह भी पढ़ें: Fact Check: MCC आवंटन पत्र में कथित तौर पर छात्रों को विकल्प और मेरिट के आधार पर सीटें आवंटित करने का दावा, PIB से जानें इस वायरल खबर की सच्चाई
देखें फेक वायरल पोस्ट-
Metro Line Collapsed near Phoenix Mall.. lower Parel pic.twitter.com/IDpV0SFTGK
— Ravindra Randhe Working Presindnt Axis Bank Unit (@ravindra_randhe) August 25, 2020
गौरतलब है कोरोना संकट के इस दौर में जहां पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है तो वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेक खबरों और गलत जानकारियों से भरे पड़े हैं, जिसके कारण लोगों में अराजकता है. देश भर से गलत सूचनाओं के शिकार होने की कई घटनाएं भी सामने आई हैं. ऐसे में सरकार की ओर से लगातार लोगों से इस तरह की अफवाहों और भ्रामक खबरों पर विश्वास न करने की अपील की जा रही है.
Fact check
मुंबई के लोअर परेल इलाके में फीनिक्स मॉल के पास मेट्रो लाइन ढही.
यह दावा फेक है, क्योंकि यह तस्वीर मुंबई की नहीं है, बल्कि हरियाणा स्थित गुरुग्राम के सोहना रोड़ में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के ढहने की है.