Fact Check: सोशल मीडिया पर आए दिन फेक खबरें (Fake News) और फेक जानकारियां (Fake Information) वायरल होती रहती हैं, जिनका मकसद लोगों को भ्रमित करना है. इस बीच मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee) यानी एमसीसी (MCC) द्वारा कथित तौर पर जारी एक आवंटन पत्र (Allotment Letter) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि छात्रों को एमसीसी सॉफ्टवेयर (MCC Software) के जरिए मेरिट और उनके द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी. इस फेक पोस्ट में यह भी कहा गया है कि सॉफ्टवेयर केवल सफल उम्मीदवारों द्वारा ही डाउनलोड किया जा सकता है.
सोशल मीडिया पर एमसीसी के आवंटन पत्र में कथित तौर पर किए जा रहे इन दानों को खारिज करते हुए प्रेस सूचना ब्यूरो (Press Information Bureau) यानी पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) द्वारा कहा गया है कि एमसीसी ने ऐसा कोई भी आवंटन पत्र जारी नहीं किया है. इसके साथ ही पीआईबी फैक्ट चेक ने छात्रों से ऐसी फेक जानकारियों पर भरोसा न करने का आग्रह किया है.
देखें ट्वीट-
Claim: An allotment letter purportedly issued by Medical Counselling Committee (MCC) is doing the rounds of social media.#PIBFactCheck: It's #Fake. MCC has not issued any such allotment letter.
Do not forward the same
Read: https://t.co/cT3zAu22c4 pic.twitter.com/4f2wegtWpq
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 22, 2020
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी एमसीसी ने भी एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि एमसीसी द्वारा ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है. एमसीसी और MoHFW के संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फर्जी आवंटन पत्र सर्कुलेट किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Fact Check: कोरोना महामारी के चलते आर्थिक संकट से जूझ रही रेलवे साल 2020-21 में कर्मचारियों को नहीं देगी सैलरी और पेंशन? PIB से जानें इस वायरल खबर की सच्चाई
एमसीसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि छात्रों/उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस पत्र पर भरोसा न करें और इस पत्र को किसी अन्य ग्रुप में फॉरवर्ड न करें. ऐसी किसी भी दुर्भावनापूर्ण गतिविधि में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि समय-समय पर पीआईबी फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली फेक खबरों की सच्चाई से लोगों को रूबरू कराता रहता है.
Fact check
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा जारी किया गया एक आवंटन पत्र कथित रूप से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा है कि यह एक फर्जी पत्र है, क्योंकि एमसीसी ने ऐसा कोई आवंटन पत्र जारी नहीं किया है.