Fact Check: MCC आवंटन पत्र में कथित तौर पर छात्रों को विकल्प और मेरिट के आधार पर सीटें आवंटित करने का दावा, PIB से जानें इस वायरल खबर की सच्चाई
फेक एमसीसी आवंटन पत्र (Photo Credits: @PIBFactCheck)

Fact Check: सोशल मीडिया पर आए दिन फेक खबरें (Fake News) और फेक जानकारियां (Fake Information) वायरल होती रहती हैं, जिनका मकसद लोगों को भ्रमित करना है. इस बीच मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee) यानी एमसीसी (MCC) द्वारा कथित तौर पर जारी एक आवंटन पत्र (Allotment Letter) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि छात्रों को एमसीसी सॉफ्टवेयर (MCC Software) के जरिए मेरिट और उनके द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी. इस फेक पोस्ट में यह भी कहा गया है कि सॉफ्टवेयर केवल सफल उम्मीदवारों द्वारा ही डाउनलोड किया जा सकता है.

सोशल मीडिया पर एमसीसी के आवंटन पत्र में कथित तौर पर किए जा रहे इन दानों को खारिज करते हुए प्रेस सूचना ब्यूरो (Press Information Bureau) यानी पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) द्वारा कहा गया है कि एमसीसी ने ऐसा कोई भी आवंटन पत्र जारी नहीं किया है. इसके साथ ही पीआईबी फैक्ट चेक ने छात्रों से ऐसी फेक जानकारियों पर भरोसा न करने का आग्रह किया है.

देखें ट्वीट-

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी एमसीसी ने भी एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि एमसीसी द्वारा ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है. एमसीसी और MoHFW के संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फर्जी आवंटन पत्र सर्कुलेट किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Fact Check: कोरोना महामारी के चलते आर्थिक संकट से जूझ रही रेलवे साल 2020-21 में कर्मचारियों को नहीं देगी सैलरी और पेंशन? PIB से जानें इस वायरल खबर की सच्चाई

एमसीसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि छात्रों/उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस पत्र पर भरोसा न करें और इस पत्र को किसी अन्य ग्रुप में फॉरवर्ड न करें. ऐसी किसी भी दुर्भावनापूर्ण गतिविधि में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि समय-समय पर पीआईबी फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली फेक खबरों की सच्चाई से लोगों को रूबरू कराता रहता है.

Fact check

Fact Check: MCC आवंटन पत्र में कथित तौर पर छात्रों को विकल्प और मेरिट के आधार पर सीटें आवंटित करने का दावा, PIB से जानें इस वायरल खबर की सच्चाई
Claim :

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा जारी किया गया एक आवंटन पत्र कथित रूप से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Conclusion :

पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा है कि यह एक फर्जी पत्र है, क्योंकि एमसीसी ने ऐसा कोई आवंटन पत्र जारी नहीं किया है.

Full of Trash
Clean