Mark Zuckerberg Learns Sword Making In Japan: टेक्नोलॉजी के दिग्गज और फेसबुक के अब मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक नए हुनर को अपनाकर सबको चौंका दिया है. जी हां, जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया पर तलवार बनाने की कला सीखने का वीडियो शेयर किया है.
क्या है तलवार? जापानी भाषा में "कटाना" कहलाने वाला ये एक परंपरागत तलवार है, जो अपनी धार और मजबूती के लिए जाना जाता है. इसका सिंगल-एज ब्लेड होता है और इसकी लंबी ग्रिप दोनों हाथों को पकड़ने के लिए उपयुक्त होती है. वैसे, ये तलवार सदियों से जापान में समुराई योद्धाओं द्वारा सुरक्षा और गौरव का प्रतीक माना जाता रहा है.
Mark Zuckerberg Learns Sword Making In Japan, Shares Videohttps://t.co/gtNztVrOxB pic.twitter.com/ILbX7yqWzC
— NDTV (@ndtv) February 25, 2024
तो जुकरबर्ग ने इस खास तलवार को कैसे बनाया? उन्होंने किसी न किसी जापानी तलवार शिल्पकार की मदद लेकर इस खूबसूरत हथियार को खरोंच से तैयार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्टों की एक सीरीज़ में तलवर बनाने के इस सफर को साझा किया है. इनमें से एक तसवीर में वो उस जापानी शिल्पकार के साथ पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं. एक दूसरी तसवीर में वो अपने द्वारा बनाए गए तलवर को पकड़े हुए हैं. इसके अलावा, एक विडियो में वो और शिल्पकार मिलकर स्टील पर इस खास तलवर को आकार देने के लिए चोटें लगाते हुए नज़र आ रहे हैं. एक अन्य क्लिप में जुकरबर्ग अपने नवेले बने तलवर को हवा में घुमाते भी देखे जा सकते हैं.
हालांकि ये तलवर असल में इस्तेमाल के लिए नहीं बनाया गया है, लेकिन जुकरबर्ग का ये नया शौक और उनकी कला सीखने की लगन वाकई में काबिले तारीफ है!