![Viral Video: खूंखार मगरमच्छों के झुंड के बीच से नाव पर सवार होकर निकला शख्स, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल Viral Video: खूंखार मगरमच्छों के झुंड के बीच से नाव पर सवार होकर निकला शख्स, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/07/croco-380x214.jpg)
Viral Video: जंगल (Forest) में कई प्रजाति के जानवर (Animals) पाए जाते हैं, जिनमें से कई जानवर शिकार करने के अपने खूंखार अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अगर शेर, बाघ, तेंदुए इत्यादि को जमीन का खूंखार शिकारी माना जाता है तो मगरमच्छ (Crocodile) को पानी का शातिर शिकारी कहा जाता है, जो पल भर में किसी भी शिकार को दबोचकर उसका काम तमाम कर सकता है. मगरमच्छ खतरनाक जंगली जानवरों (Wild Animals) तक का शिकार करने में माहिर हैं तो ऐसे में भला कोई इंसान उसके सामने कैसे टिक सकता है? हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें मगरमच्छों के झुंड के बीच से एक शख्स नाव लेकर बड़े ही बेखौफ अंदाज में निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.
मगरमच्छों के बीच से नाव लेकर गुजरते शख्स के इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 599.9k व्यूज मिल चुके हैं. इस नजारे को देखकर लोग न सिर्फ हैरान हो रहे हैं, बल्कि अधिकांश लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए पूछा है कि आखिर ये मगरमच्छ खाते क्या होंगे. यह भी पढ़ें: Viral Video: विशालकाय एनाकोंडा और मगरमच्छ के बीच हुई खूनी जंग, होश उड़ाने वाला वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
#BREAKING Gator Soup!
— Breaking HaHa! (@BreakingHaHa) July 22, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नाव किसी जंगल की नदी से होकर गुजर रही है. नाव तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही होती है, तभी आगे मगरमच्छों का झुंड दिखाई देता है. इतने सारे मगरमच्छों को एक जगह पर इकट्ठा देख नाव सवार घबराने के बजाय उसी तेज रफ्तार से अपनी नाव को आगे ले जाता है. हालांकि नाव को तेजी से अपनी तरफ आते देख मगरमच्छ इधर-उधर भागने लगते हैं. नाव आराम से उनके बीच से निकल जाती है और मगरमच्छ कुछ नहीं कर पाते हैं.