Viral Video: शख्स कर रहा था पानी में डूबने का नाटक, उसे बचाने के लिए कुत्ते ने किया कुछ ऐसा
डूबने का नाटक कर रहे शख्स को बचाने पहुंचा कुत्ता (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: कुत्ता (Dog) एक ऐसा जानवर है, जिसे सबसे ज्यादा वफादार माना जाता है. कुत्तों की वफादारी का उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं. पालतू जानवरों (Pet Animals) में शुमार इस पशु की खासियत है कि यह अपने मालिक की जान बचाने के लिए अपनी जान पर भी खेल जाते हैं. एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें डूबने (Drowning) का नाटक कर रहे शख्स की पुकार सुनकर कुत्ता दौड़ा चला आता है और उसकी जान बचाने के लिए पानी में कूद जाता है. इस वीडियो को 'अ पेज टू मेक यू स्माइल अगेन' (A Page to Make You Smile Again) नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

'अ पेज टू मेक यू स्माइल अगेन' ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- इस आदमी ने यह देखने के लिए डूबने का नाटक किया कि क्या उसका कुत्ता आएगा और उसे बचाएगा? कुत्ते वास्तव में अद्भुत होते हैं. शेयर किए जाने के बाद महज कुछ ही घंटों में इस वीडियो को 19K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 346 रीट्वीट और 1,780 लाइक्स मिले हैं. सोशल मीडिया यूजर्स बार-बार इस वीडियो को देखना पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Dog Viral Video: इस कुत्ते ने मिनटों में में खोद डाली सिंचाई वाली नहर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स पुराने स्टाइल के स्विमिंग पूल में तैर रहा है. इस स्विमिंग पूल के चारों तरफ बाउंड्री लगी हुई है और इसके आसपास कोई नजर नहीं आ रहा है. स्विमिंग पूल में नहाते-नहाते अचानक शख्स डूबने का नाटक करते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगता है. शख्स की आवाज सुनकर उसका पालतू कुत्ता दौड़ने लगता है और कुछ ही सेकेंड में स्विमिंग पूल के पास पहुंच जाता है. अपने मालिक को डूबता देख कुत्ता पानी में कूद जाता है और शख्स के हाथ को पकड़कर उसे बाहर खींचकर ले आता है.