Crocodile Viral Video: मगरमच्छ (Crocodile) को पानी का खूंखार शिकारी माना जाता है, जो अपने गुस्से और शिकार करने के अंदाज के लिए जाना जाता है. जब पानी के इस शिकारी को गुस्सा आ जाता है तो फिर वो बड़े से बड़े जानवर को भी पल भर में अपना शिकार बना लेता है. मगरमच्छ बड़ी ही स्फूर्ति से पानी के भीतर और पानी के बाहर शिकार करने में माहिर होता है. इसी कड़ी में एक मगरमच्छ का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स पानी के भीतर डंडा मारते नजर आ रहा है. शख्स को ऐसा करते देख मगरमच्छ को गुस्सा आ जाता है और वो पानी से निकलकर सीधे शख्स पर अटैक कर देता है. हैरान करने वाला यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर big_cats_of_namibia नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1,400 लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: नन्हे हिरण की जान बचाने के लिए मां ने चढ़ाई अपनी बलि, बीच में आकर बन गई मगरमच्छ का निवाला (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हाथ में डंडा लिए हुए है और वो पानी में एक ही स्थान पर एक बड़े डंडे को बार-बार मारता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि शख्स इस बात से बेखबर होता है कि जहां वो डंडा मार रहा है, वहां पर एक मगरमच्छ छुपा हुआ है. जैसे ही शख्स का डंडा मगरमच्छ को लगता है वो गुस्से में आ जाता है. गुस्से में आकर मगरमच्छ पानी से निकलकर शख्स पर अटैक करता है. मगरमच्छ के अटैकिंग अंदाज को देख शख्स घबरा जाता है और डंडा वहीं छोड़कर भाग जाता है.