शॉर्टकट तरीके से नहर को पार करना चाहता था शख्स, Viral Video में देखें क्या हुआ उसकी होशियारी का अंजाम
नहर पार करने के लिए शख्स ने अपना शॉर्टकट (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: किसी काम को करने का शॉर्टकट तरीका (Shortcut Way) शायद ही कभी कामयाब होता है, क्योंकि ज्यादातर समय शॉर्टकट तरीके का उल्टा ही नतीजा देखने को मिलता है. अगर आप भी किसी काम को शॉर्टकट तरीके से करने की सोच रहे हैं तो इससे पहले वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देख लें. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स नहर (Canal) को पार करने के लिए शॉर्टकट तरीका अपनाता है, उसे लगता है कि वो इसमें कामयाब हो गया है, लेकिन तभी उसके साथ कुछ ऐसा होता है कि वो दोबारा शायद ही कभी अपने जीवन में शॉर्टकट अपनाने की सोचे. इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को देखकर आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे.

इस मजेदार वीडियो को earth.reel नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. हालांकि इस वीडियो को किस जगह पर शूट किया गया है, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक 148,229 व्यूज मिल चुके हैं. लोग इस मजेदार वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. यह भी पढ़ें: अपनी ड्रेस को महिला ने फेस मास्क की तरह किया इस्तेमाल, आइसक्रीम स्टोर पर अंडरवियर में आई नजर (Watch Video)

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Earth Reels (@earth.reel)

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स नहर पार करके दूसरी तरफ जाना चाहता था, लेकिन वो इसके लिए शॉर्टकट तरीका अपनाता है. वह पेड़ की टहनी को पकड़ कर नहर के उस पार जाने की कोशिश करता है. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग उसका हौसला बढ़ाता है, जिससे उत्साहित होकर वह उस पार तो पहुंच जाता है, लेकिन नहर के दूसरे किनारे पर पहुंचते ही वो जब पेड़ की टहनी को छोड़ता है, उसका पैर फिसल जाता है. पैर फिसलते ही वो एकाएक पानी में गिर जाता है.