Viral Video: भारी-भरकम कुत्ते को पीठ पर उठाकर सड़क पर चलने लगा शख्स, मजेदार वीडियो हुआ वायरल
कुत्ते को पीठ पर लेकर चलता शख्स (Photo Credits: X)

Dog Viral Video: इंसानों और पालतू जानवरों (Pet Animals) के बीच हमेशा से एक खास रिश्ता देखा गया है, दोनों अलग-अलग तरह के प्राणी होने के बावजूद एक-दूसरे की भावनाओं को अच्छी तरह से समझ लेते हैं. ऐसा अक्सर कहा जाता है कि कुत्ते (Dogs) इंसान के सबसे ईमानदार दोस्त होते हैं. पालतू कुत्ते (Pet Dog) अपने मालिक के साथ मरते दम तक वफादारी निभाते हैं और इंसान भी कुत्तों को अपने परिवार के सदस्यों की तरह प्यार करने लगते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक भारी-भरकम कुत्ता चलने से मना कर देता है तो मालिक उसे अपनी पीठ पर उठाकर सड़क पर चलने लगता है.

इस वीडियो को एक्स पर @_B____S नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- जब आपका कुत्ता निर्णय लेता है कि चलना समाप्त हो गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 608k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: कुकीज के लिए रोज बस ड्राइवर का इंतजार करता है यह कुत्ता, दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल

कुत्ते को पीठ पर उठाकर सड़क पर चलता शख्स

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भारी-भरकम कुत्ता जब चलने से इनकार कर देता है तो उसका मालिक उसे अपने कंधे पर उठा लेता है. कंधे पर कुत्ते को उठाने के बाद शख्स सड़क पर चलने लगता है, जो उनके बीच के अटूट बंधन को दर्शाता है. कुत्ता भी मजे से मालिक की पीठ पर सवार होकर आराम फरमाते हुए सैर का लुत्फ उठाने लगता है.