Jugaad Viral Video: हमारे देश में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है और समय-समय पर सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए अद्भुत उदाहरण भी देखने को मिल जाते हैं. कई बार लोग किसी समस्या के समाधान के तौर पर ऐसा जुगाड़ (Jugaad) लगाते हैं, जिसे देखकर सिर चकरा जाता है. खासकर पेट्रोल और डीजल (Petrol And Diesel) के आसमान छूते दामों के बीच इससे राहत पाने के लिए कई लोग कोई न कोई जुगाड़ लगाते हुए नजर भी आ चुके हैं. इसी कड़ी में एक देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) का जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स बैलगाड़ी (Bullock Cart) से कार (Car) को जोड़कर उसे चलाता हुआ दिखाई दे रहा है. शख्स के जुगाड़ का यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर चेतन नाम के शख्स ने शेयर किया है, जो तहलका मचा रहा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को एक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. कुछ लोगों ने कहा है कि यह टैलेंट देश के बाहर नहीं जाना चाहिए तो वहीं कुछ लोगों का कहना है यह एक बेहतरीन जुगाड़ है. यह भी पढ़ें: कभी देखा है खेत से पक्षियों को भगाने का ऐसा नायाब तरीका, Viral Video में किसान के देसी जुगाड़ के फैन हो जाएंगे आप
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ रहे दामों से परेशान शख्स ने इससे बचने का एक नया जुगाड़ निकाल लिया है. शख्स कार के आधे हिस्से को बैलगाड़ी से जोड़ देता है और उसे चलाता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर लोग इस जुगाड़ को पेट्रोल के बढ़ रहे दामों का साइड इफेक्ट बता रहे हैं.