कभी देखा है खेत से पक्षियों को भगाने का ऐसा नायाब तरीका, Viral Video में किसान के देसी जुगाड़ के फैन हो जाएंगे आप
देसी जुगाड़ वायरल वीडियो (Photo Credits: Instagram)

Desi Jugaad Viral Video: खेती (Farming) करना हर किसी के बस की बात नहीं है, क्योंकि बीज बोने से लेकर फसलों के तैयार होने तक, किसानों को कई तरह की बातों का खास तौर पर ख्याल रखना होता है. कई बार मौसम की मार तो पशु-पक्षियों के अतिक्रमण के चलते फसलों (Crops) को नुकसान पहुंचता है. पक्षियों, जानवरों और कीट-पतंगों से फसलों को बचाना किसानों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होता है, इसलिए खेत में फसलों को बचाने के लिए किसान तरह-तरह के उपाय करते हैं. इसके साथ ही पशु-पक्षियों और कीट-पतंगों को फसलों से दूर रखने के लिए देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) लगाने से भी पीछे नहीं हटते हैं. इसी कड़ी में देसी जुगाड़ का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप भी इस तरकीब का इजात करने वाले किसान के फैन हो जाएंगे.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर avocadotechnology नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 440,268 लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो में पक्षियों को खेत से भगाने के नायाब तरीके को देख लोग बेहद हैरान नजर आ रहे हैं. इस पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- यह पक्षियों को डराने के लिए होना चाहिए, नहीं तो किसान पागल ही हो जाएगा. यह भी पढ़ें: बारात में गर्मी से बचने का धासू जुगाड़, बारातियों के लिए लड़के वाले बैंड और लाइट के साथ लाए कूलर (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक किसान ने पक्षियों को भगाने के लिए बांस का उपयोग करके एक सेटअप तैयार किया है. इस सेटअप में उसने एक तरफ बांस से लोहे की एक भारी थाल बांधी है तो वहीं दूसरी तरफ बांस में पानी भरता है. जैसे ही बांस के अगले हिस्से में पानी भरता है वो दूसरी तरफ झुकने लगता है, जिससे उसमें लगी लोहे की गेंद थाल से टकरा जाती है और एक तेज आवाज निकलती है. थाल से निकलने वाली आवाज इतनी तेज है कि आसपास बैठे सभी पक्षी एक पल में भाग जाएं. इस तकनीक को देख लोग किसान के जुगाड़ के कायल हो गए हैं.