Viral Video: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ दुनिया भर में वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) जोरों पर है. जहां अधिकांश लोग वैक्सीन (Vaccine) लगवाकर कोरोना को मात देने की इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं तो कई लोग ऐसे भी हैं जो अब भी वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स के लिए वैक्सीन लगवाने से इनकार करना काफी महंगा पड़ता दिख रहा है, क्योंकि इनकार करने पर चार लोग मिलकर शख्स को पकड़ते हैं और जबरन उसे टीका लगाते हैं. वैसे तो इस वीडियो को देखकर किसी को भी हंसी आ जाएगी, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स इंजेक्शन लगाने से इस तरीके से खफा नजर आए.
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- नर्स की क्या जरूरत. विकेंद्रीकृत #टीकाकरण का नतीजा. शेयर किए जाने के बाद से यह वीडियो तेजी से लोगों को ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है- क्या ऐसे भी कोई वैक्सीन लगवाता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ये बहुत ही खराब तरीका है. यह भी पढ़ें: जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे नन्हे Macaque को मिला जीवनदान, शख्स ने ऐसे बचाई इस बेजुबान की जान (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Nurse ki kya zaroorat....
Decentralized #Vaccination ka nateeja ☺️☺️😊😊😊😢😢😢😢 pic.twitter.com/cPLPlBjxoB
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) December 13, 2021
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वैक्सीन लगवाने के डर से एक शख्स भागने की कोशिश करता है, लेकिन वहां मौजूद चार लोग उसे पकड़ लेते हैं. इन चारों में से तीन लोग शख्स को जबरदस्ती पकड़कर जमीन पर लिटा देते हैं, जबकि चौथा शख्स जबरन उसे इंजेक्शन लगाता है. वैक्सीन लगवाने से इनकार करने के बावजूद शख्स की एक नहीं चलती है और आखिरकार उसे जबरन इंजेक्शन लगवाना ही पड़ता है.