Monkey Viral Video: शख्स ने अदरक किया ऑफर तो बंदरों ने कुछ इस तरह से किया रिएक्ट, देखें मजेदार वीडियो
बंदर का वीडियो (Photo Credits: @susantananda3/Twitter)

Monkey Viral Video: 'बंदर (Monkey) क्या जाने अदरक (Ginger) का स्वाद’ यह कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन क्या आपने हकीकत में बंदर को अदर का स्वाद लेते देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन बंदरों (Monkeys) से जुड़े कई दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखकर चेहरे पर मुस्कान आती है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर बंदर से जुड़ा एक ऐसा वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें एक शख्स बंदरों को अदरक खाने के लिए ऑफर करता है, लेकिन अदरक को हाथ में लेते ही बंदर ऐसा रिएक्शन देते हैं, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे, अदरक देखकर रिएक्शन देते बंदरों का मनमोहक वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और यह वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

बंदरों के इस मजेदार वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. सके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद'. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 30.8k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Monkey Viral Video: बाइक के शीशे में अपनी ही शक्ल देखकर पगलाया बंदर, करने लगा ऐसी हरकतें कि…

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बंदरों के पास पहुंचता हैं और आराम से उनके पास बैठ जाता है. शख्स बंदरों को अदरक का एक टुकड़ा देता है.  वहां मौजूद दो बंदर अदरक देख कर उसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखते हैं लेकिन एक बंदर अदरक का टुकड़ा ले लेता है. वो अदरक।को चखते ही उसे जमीन पर फेंक देता है. अदरक का स्वाद चखने के बर्फ बंदर जो रिएक्शन देता है वो देखने लायक है.