Fire Stunt Goes Wrong Viral Video: चंडीगढ़ (Chandigarh) के डड्डूमाजरा (Dadumajra) में एक 30 वर्षीय व्यक्ति उस समय आग से झुलस गया, जब सोमवार रात को रामलीला शो (Ramleela Show) के दौरान उसका फायर स्टंट (Fire Stunt) गलत हो गया. फायर स्टंट गलत होते ही शख्स आग की लपटों के चपेट में आ गया, जिसके बाद वहां मौजूद दर्शक उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त संजय कुमार रामलीला में चाची ताड़का का किरदार निभा रहे थे. इस घटना के बाद शख्स को फौरन पास के एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मैदान पर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मनोज कुमार की मानें तो यह घटना आग लगने और गड़बड़ी के कारण हुई. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम स्थल पर अन्य व्यवस्थाएं नियंत्रण में हैं और युवक मामूली रूप से झुलसा है. बताया जा रहा है कि जब वो शख्स फायर स्टंट कर रहा था, तभी आग उसके गले और सीने तक फैल गई. आनन-फानन में दर्शक और आयोजन समिति के सदस्य उसे अस्पताल ले गए, अब वो ठीक है.
देखें वीडियो-
Man suffers burns after fire stunt goes wrong during #Ramleela performance in #Chandigarh
Read 👇🏽https://t.co/BnhyYGfCZu pic.twitter.com/yQZL8qGXRf
— The Indian Express (@IndianExpress) October 17, 2023
स्थानीय निवासी दयाल कृष्ण ने कहा कि वो शख्स आग का करतब दिखाने के लिए भीड़ में चला गया. उसने आग बुझाने के लिए एक रसायन लिया और अचानक आग की लपटें उसके गले और छाती तक पहुंच गईं. वहां मौजूद दर्शकों ने तुरंत आग की लपटों को बुझाने के लिए एक बड़ी चादर का इस्तेमाल किया. शख्स का गला और छाती मामूली रूप से जल गया है. यह भी पढ़ें: Stunt Goes Wrong: चीन में फाइव-नेशन रॉयल सर्कस में 'ग्लोब ऑफ डेथ' बाइक स्टंट हुआ गलत, स्टंटमैन में लगी आग (देखें वीडियो)
इस घटना के कारण स्थानीय निवासियों ने कार्यक्रम स्थल पर अग्नि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. उनकी मानें तो अधिकारियों को ऐसे रामलीला स्थलों पर उचित अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए. इसके अलावा, बहुत सारे राजनीतिक कार्यकर्ता भी आयोजन स्थल पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी ऐसे स्थलों पर अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जांच करने की जहमत नहीं उठाई.