Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर कोई न कोई नई और अनोखी चीज देखने को मिलती रहती है, लेकिन कब कौन सी चीज वायरल हो जाए, इसके बार में कुछ भी कह पाना काफी मुश्किल होता है. खासकर, अगर जुगाड़ तकनीक (Jugaad Technique) की बात की जाए तो आए दिन जुगाड़ से जुड़े अनगिनत वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें जुगाड़ लगाने वालों की क्रिएटिविटी देखते ही बनती है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने घोड़ा गाड़ी की तरह अनोखी भैंसा गाड़ी बना दी और सड़क पर तेज रफ्तार में भैंसा एक्सप्रेस को दौड़ाता नजर आया. अनोखी गाड़ी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
इस वीडियो को एक्स पर @MeenaRamesh91 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 443.9k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह तो भैंसा एक्सप्रेस है, जबकि दूसरे ने लिखा है- गाड़ी जोरदार भाई जी, वहीं तीसरे ने लिखा है- यह वाली तो बहुत ही सुपरफास्ट है. यह भी पढ़ें: ये कैसा पागलपन? रील बनाने के लिए पटरी के बीच लेट गया शख्स, ऊपर से गुजरी तेज रफ्तार ट्रेन (Watch Viral Video)
शख्स ने सड़क पर दौड़ाई भैंसे वाली गाड़ी
यात्रिगन कृपया ध्यान दे दिल्ली से मथुरा की और जाने वाली,,,
भैसेंजर सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निश्चित समय से प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आ रही है...😂
अरे यार इसमें ब्रेक किधर हैं अगर अचानक से खेत में उतर गया तो...! #GodMorningTuesday pic.twitter.com/RByyZ3XMCp
— रमेश मीना (@MeenaRamesh91) December 3, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स घोड़ा गाड़ी की तरह बनाए गए भैंसा गाड़ी पर सवार है. शख्स के बैठते ही भैंसा भागना शुरु कर देता है और बहुत ही तेज रफ्तार पकड़ लेता है. वहीं इस अनोखी गाड़ी पर सवार शख्स उसे कंट्रोल करता हुआ नजर आता है और उसके हाथ में भैंसे की लगाम दिखाई देती है. भैंसे को सड़क पर तूफानी रफ्तार में दौड़ते देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.