Viral Video: लोग अपने सपनों के आशियाने को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाते हैं और अपने घर को सजाने (Home Decoration) के लिए पैसे पानी की तरह बहाने से भी नहीं चूकते हैं. बेशक घर की खूबसूरती और डेकोरेशन घर-परिवार के लोगों को सुखद एहसास दिलाती है, लेकिन कई लोग अपने घर के साथ-साथ अपने बाथरूम (Bathroom) और टॉयलेट (Toilet) को भी डेकोरेट करते हैं. इसी कड़ी में एक शख्स के टॉयलेट का वीडियो तेजी से वायरल (Toilet Viral Video) हो रहा है, जिसे उसने रंग-बिरंगी डीजे लाइट्स से सजा कर रखा है. शख्स ने डीजे लाइट्स (DJ Lights) लगाकर अपने टॉयलेट को किसी डीजे फ्लोर की तरह डेकोरेट किया है और यह देखने में काफी आकर्षक लग रहा है.
इस वीडियो को archi.student.helper नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो 1,856,497 से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे शानदार टॉयलेट बता रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: जबरन भेड़ की सवारी करने लगा शख्स, लेकिन अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि…
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स फोन के कैमरे को ऑन करके टॉयलेट में घुसता है, फिर वो टॉयलेट के भीतर लगे एक बटन को प्रेस करता है. बटन के प्रेस करते ही शानदार म्यूजिक बजने लगता है और रंग-बिरंगी डीजे लाइट्स चमकने लगती है. इतने शानदार टॉयलेट को देख हर कोई हैरान हो गया है और यह वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.