मलेशिया: शख्स ने हशिए से काटा किंग कोबरा का सिर और ऑनलाइन शेयर किया क्लिप, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो
शख्स ने काटा किंग कोबरा का सिर (Photo Credits: Video Grab)

मलेशिया: सांप को देखना तो दूर की बात है. उसका नाम सुनते ही लोगों की सिट्टीपिट्टी गुल हो जाती है, सांप को देखते ही लोग उससे बचकर भागने की कोशिश करते हैं. कोई भी सांप से जहमत मोल लेने की हिम्मत नहीं करता. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बड़ी ही बेरहमी से हशिए से सांप का सिर काटते हुए दिखाई दे रहा है, यही नहीं सिर काटने का वीडियो शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये वीडियो दिल दहला देनेवाला है, इसे देखने के बाद किसी का भी दिमाग खराब हो सकता है.

हैरान करने वाली बात यह है कि शख्स ने सांप को मैदान में देखा, उस सांप ने शख्स को नुकसान नहीं पहुंचाया बल्कि शख्स ही उसे परेशान कर रहा था और बिना किसी गलती के उस बेजुबान जानवर का सिर काट दिया. शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने दोस्त को बनाने के लिए कहा और फिर इसे ऑनलाइन पोस्ट कर दिया. इस वीडियो क देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग शख्स की इस क्रूरता पर कमेंट करने लगे. इस तरह की घटना न हो इसलिए जागरूकता फैलाने के लिए के इस वीडियो को फ़ारसुआन हैवान मलेशिया (Persatuan Haiwan Malaysia) एनिमल एसोसिएशन ने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है.

यह भी पढ़ें: वडोदरा: सांप ने शख्स को डसा, गुस्से में व्यक्ति ने उसे दांत से काटा, हुई मौत

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि इस क्षेत्र में बाढ़ के कारण सूखे और सुरक्षित आश्रय खोजने के लिए कई सांप अपने बिल से बाहर आ रहे हैं. उन्होंने लोगों को ऐसे सांपों से सावधान रहने की सलाह दी, उन्होंने कहा कि जब तक आपको सांप से किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं है, तब तक इनके खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई न करें जिससे इन्हें चोट लगे या इनकी जाना चली जाए. अगर ऐसी कोई सिचुएशन आ गई है कि सांप के काटने से आपकी मौत हो सकती है, तो आपको किसी भी ठोस कार्रवाई की अनुमति है.

यह भी पढ़ें: वायनाड: सुलतान बाथरी में सांप ने स्कूली छात्रा को मारा डंक, बच्ची की हुई मौत 

शख्स की क्रूरता का वायरल वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग बहुत गुस्से में हैं. ज्यादातर लोगों ने शख्स के बारे में टिपण्णी की है कि उसने डींग मारने के लिए ऐसा किया है, वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि शख्स को सांप से किसी भी प्रकार का खतरा नहीं था. एक यूजर ने तो कमेंट में कहा कि सांप अपने जंगल में यानी अपने निवास स्थान पर था, न की उसके घर में जो उसने सांप को बड़ी ही बेरहमी से मार दिया.