प्राकृतिक आपदा कब पूरी दुनिया को तबाह कर दे किसी को नहीं पता. इस पर किसी का जोर या बस नहीं चलता. ये जब भी आती है तो सब कुछ तहस- नहस कर देती है. हाल ही में मलेशिया(Malaysia) के समुद्र में एक ऐसा मंजर दिखाई दिया जिसे देखने के बाद लोगों की रूह कांप गई. समुद्र के बीचोबीच अचानक से एक तूफान उठा और वो तूफान घूमते-घूमते एक लम्बी इमारत के पास आ गया. समुद्र में उठे इस तूफान को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वो समुद्र के किनारे बसी पूरी सिटी को तबाह कर देगा.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ये समुद्री तूफान बहुत ही डरावना लग रहा है. ये तूफान मलेशिया के पेनांग आईलैंड के पास सोमवार को आया था. खबरों के मुताबिक इस समुद्री तूफान की वजह से करीब 50 से भी ज्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इसकी वजह से कई घर टूट गए हैं तो काफी पेड़ भी जड़ से तबाह हो गए. जैसे ही इसका जमीन से संपर्क हुआ तो वॉटरफॉल की तरह गिर गया. लोगों को लग रहा था कि ये चक्रवात है, लेकिन ये एक जलस्तंभ था जो काफी डरावना था.
Kuasa Allah, nak dijadikan cerita puting beliung jadi kt penang. Tp bila nk smpai ke darat dia trus hilang. Alhamdulillah nothing serius pic.twitter.com/jLUxMqXW89
— Izz (@izskyline) April 1, 2019
यह भी पढ़ें: नेपाल में काल बनकर बारिश और तूफान ने मचाई भयंकर तबाही, 27 लोगों की मौत, 400 से ज्यादा घायल
आपको बता दें कि रविवार 1 अप्रैल की शाम नेपाल में भारी बारिश और तूफान आया जिसकी वजह से काफी लोगों की मौत हुई और 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए. काफी सालों पहले नेपाल में भूकंप आया था जिसकी वजह से काफी लोगों की मौत हो गई थी और उनके घर तबाह हो गए थे.