नेपाल में रविवार को बारिश और भयंकर तूफान में 25 लोगों की मौत हो गयी और 400 अन्य घायल हो गए. हिमालयन टाइम्स के मुताबिक यह तूफान दक्षिणी जिले बारा और पास के परसा में शाम के समय आया. जिला पुलिस कार्यालय के मुताबिक परसा में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. खबरों के मुताबिक कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी और 400 लोग घायल हो गए. नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की.
बता दें कि गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि यह तूफान रविवार शाम बारा तथा परसा जिलों में आया. राजधानी काठमांडू से 128 किलोमीटर दक्षिण में स्थित बारा जिले में तू्फान से 24 लोगों की और परसा जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने बताया कि घायलों का उपचार कई अस्पतालों में चल रहा है. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आर्मी ने 2 MI हेलीकॉप्टर को तैयार कर रखा है.
यह भी पढ़ें:- चीन: फैक्ट्री में फिर धमाका होने से 7 की हुई मौत, पांच घायल
Nepal Army spokesperson, Yam Prasad Dhakal: We have kept 2 MI 17 helicopters in standby mode for deployment in case of emergency. A sky truck is ready in Simara. Over 100 army personnel have been deployed in the affected areas, rescue operations underway. https://t.co/Yslt4KWJ9J
— ANI (@ANI) April 1, 2019
Nepal Army spokesperson, Yam Prasad Dhakal: 27 dead and more than 400 injured in rainstorms in Nepal.
— ANI (@ANI) April 1, 2019
खबरों के मुताबिक तूफान ने जमकर तांडव मचाया है. तेज हवाओं के कारण कई गांवों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं, जिसकी वजह से वजह से सड़कें बंद हो गई है. वहीं नेपाल की आर्मी और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. घायलों को कार और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. तूफान से प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में 100 से ज्यादा सैनिकों को लगाया गया हुआ है. राहत बचाव कार्य जारी है.( भाषा इनपुट )