Madhya Pradesh: जंगली बंदर ऑटोरिक्शा से एक लाख रुपये से भरी गठरी लेकर फरार, पेड़ पर चढ़कर सारे नोट हवा में उड़ाए
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) जिले में एक संकरी सड़क पर ट्रैफिक जाम में फंसे एक ऑटोरिक्शा से एक जंगली बंदर ने तौलिए में लपेटकर रखे 1 लाख रुपये उड़ा ले गया. मझोली थाना प्रभारी सचिन सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना कटाव घाट में एक संकरी सड़क पर 30 सितंबर की दोपहर को हुई जब नकदी का मालिक दो अन्य लोगों के साथ एक ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रहा था....
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) जिले में एक संकरी सड़क पर ट्रैफिक जाम में फंसे एक ऑटोरिक्शा से एक जंगली बंदर ने तौलिए में लपेटकर रखे 1 लाख रुपये उड़ा ले गया. मझोली थाना प्रभारी सचिन सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना कटाव घाट में एक संकरी सड़क पर 30 सितंबर की दोपहर को हुई जब नकदी का मालिक दो अन्य लोगों के साथ एक ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रहा था. जब तीनों गाड़ी से बाहर ये पता लगाने के लिए निकले कि ट्रैफिक का कारण क्या है? उतने में बन्दर नगदी से भरा तौलिया उठा ले गया. नोटों से भरा तौलिया लेकर बंदर पेड़ पर चढ़ गया और वहां से तौलिया लहराने लगा, जिसके कारण नोट हवा में उड़ने लगे. चारो ओर हवा में नोट उड़ने लगे. पैसों का मालिक सिर्फ 56,000 रुपये इकट्ठा करने में कामयाब रहा, जबकि बाकी खो गए" यह भी पढ़ें: आगरा में लुटेरे बंदरों का आतंक, बैंक के अंदर से 2 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर भागे
उन्होंने कहा कि लोग अक्सर इलाके में बंदरों को खाना खिलाते हैं और कई जानवर वाहनों में घुस भी जाते हैं. सिंगरमपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने कहा कि शिकायतकर्ता कटंगी निवासी मोहम्मद अली वहां आया था, लेकिन उसे मझोली थाने में भेज दिया गया.