आगरा. ताज नगरी आगरा में बंदरो का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. लेकिन इस बार बंदरो ने जो किया उसके बाद तो पुलिस की भी नींद उड़ गई. दरअसल इस बार बंदरो ने न तो किसी को काटा और नहीं खाने की चीजों को छिना. उन्होंने बैंक में पैसे जमा करने जा रहे ज्वैलर्स से नोटों से भरा बैग लूट लिया. जिसमें तकरीबन दो लाख रूपये थे. वहीं बंदरो के आगे दिन भर पसीना बहाने के बावजूद पीड़ित को न बंदर हाथ आए और न बैग ही मिला.
बता दें कि आगरा के थाना नाई की मंडी हलका मदन के रहने वाले विजय बंसल सर्राफ की पत्नी का इंडियन ओवरसीज बैंक में खाता है. इसी खाते में सोमवार के दिन वे पैसा जमा करवाने अपनी बेटी नैंसी के साथ निकले थे. जब बंसल नाथ कॉम्पलेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर चढ़ें उसी जगह पर तीन-चार बंदर मौजूद थे. उन्होंने पहले तो बंसल और बेटी दोनों को गुर्रा के डराया और फिर नैंसी के हाथ से बैग लेकर फरार हो गए.
जिसके बाद बंसल ने चिल्लाकर लोगों से मदद मांगी. लेकिन जब तक गार्ड हरकत में आता तब तक बंदर पैसा लेकर भाग निकले थे. जिसके बाद खाने का लालच दिया तो बंदरो ने दो लाख में से 100-100 की छह गड्डियां थैले से निकालकर फेंक दी. लेकिन बाकी पैसे निकलवाने में पुलिस के भी पसीने छुट गए और बंदर भाग निकलें. वहीं 1.60 हजार रूपये डूबने के बाद विजय बंसल सर्राफ अब अपने पैसे की तलाश में परेशान होकर भटक रहे हैं.